HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

देश, संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए आर-पार की लड़ाई है यह चुनाव: Bandhu Tirkey

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण देश की सुरक्षा, शांति और विकास पर आफत होने की बात कही सुखदेव भगत ने.

रांची: झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष Bandhu Tirkey ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव, देश के साथ ही अपने संविधान और लोकतंत्र को बचाने का भी चुनाव है.

उन्होंने कहा कि आर-पार की इस लड़ाई में यदि हमसे और देश की जनता से थोड़ी-सी भी चूक हुई तो हमलोग अपने आप को कभी भी माफ नहीं कर सकेंगे.

लोकतंत्र के लिये खतरनाक: Bandhu Tirkey

आज इटकी के कुन्दी मैदान में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए श्री तिर्की ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के साथ ही भारतीय जनता पार्टी भी लोगों के बीच धार्मिक उन्माद, आपसी नफरत और दुष्प्रचार के बलबूते पिछले दस साल से अपनी सरकार को कायम रख सकी है और सबसे दुर्भाग्य की बात तो यह भी है कि कि भ्रष्टाचार के अनेक झूठे आरोप लगाकर केन्द्र सरकार और उसकी एजेंसी विपक्षी नेताओं को परेशान करने के साथ ही विपक्ष की सरकारों को अस्थिर करने की चाल चलती है जो कि लोकतंत्र के लिये खतरनाक है.

इस संदर्भ में उन्होंने हेमंत विश्व शर्मा, प्रफुल्ल महंत, अजीत पवार, अशोक चव्हान जैसे अनेक नेताओं की चर्चा करते हुए कहा कि जिनपर भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार के अनेक आरोप लगाये उन्हीं को अपनी ही भाजपा में शामिल कर लिया और उसके बाद उन पर चल रहे भ्रष्टाचार के मामलों को समाप्त कर दिया गया.

ईवीएम का बटन दबाकर सरकार को बदल दें: Bandhu Tirkey

श्री तिर्की ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डीलिस्टिंग जैसे आधारहीन मुद्दों को बेवजह तुल देकर सरकार को बदलने की भाजपाई साज़िश को सफलता तो मिल गयी लेकिन उसके बाद बदली हुई परिस्थितियों में हसदेव जंगल के साथ जो व्यवहार किया गया और जिस प्रकार से आदिवासियों को विस्थापित किया जा रहा है वह आज भाजपा और मोदी सरकार की करस्तानियों को बताने के लिये पर्याप्त है. उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई महँगाई और बेरोजगारी की विकराल स्थिति में आज लोगों के सामने एकमात्र विकल्प यही है कि वे ईवीएम का बटन दबाकर सरकार को बदल दें.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने जोर देकर कहा कि झारखण्ड में लोग पूरी तरह इंडिया गठबंधन के साथ हैं और वे भारतीय जनता पार्टी को कभी भी जीतने नहीं देंगे चाहे लोकसभा चुनाव की बात हो या फिर झारखण्ड विधानसभा की.

इस अवसर पर अपने संबोधन में लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस एवं इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुखदेव भगत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी स्तरहीन, घटिया और निम्न सोच वाली विचारधारा के बलबूते पर पिछले 10 साल में केवल और केवल झूठ परोसने का काम किया है.

BJP नागपुर से आरएसएस के एजेंडा पर देश को चला रहे हैं: Bandhu Tirkey

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और केन्द्र सरकार का विश्वास, भारत के संविधान पर नहीं है बल्कि वह केवल नागपुर से आरएसएस के एजेंडा पर देश को चला रहे हैं जिसे देश की धर्मनिरपेक्ष जनता कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी. श्री भगत ने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर और मणिपुर से मुंबई तक की अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने देश के किसानों, महिलाओं और युवाओं के साथ ही हर एक वर्ग और समुदाय से बातचीत की और उसके बाद कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार हुआ जिसमें देश के आम जन की बात है.

लेकिन जिस प्रकार से प्रधानमंत्री कांग्रेस की घोषणा पत्र की चर्चा करते हैं उससे स्पष्ट है कि भाजपा में घबराहट है. श्री भगत में विशेष रूप से देश की सुरक्षा में तैनात सेवा की जवानों के लिये केन्द्र सरकार द्वारा लागू अग्निवीर योजना की चर्चा की और कहा कि इससे एक और देश की सुरक्षा खतरे में है वहीं दूसरी ओर युवाओं का हौसला टूट रहा है.

मणिपुर में हुई जातीय संघर्ष के अनेक महीने गुजर जाने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मणिपुर नहीं जाने की श्री भगत ने तीखी आलोचना की और कहा कि केन्द्र में इंडिया गठबंधन की सरकार के बाद सरना धर्म कोड को लागू किया जायेगा और देश के मूल निवासियों, आदिवासियों, अन्य पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यकों आदि के प्रदत्त आरक्षण के विरुद्ध नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की साजिश को असफल कर दिया जायेगा.

झारखण्ड के साथ केन्द्र का व्यवहार बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है: Bandhu Tirkey

इस अवसर पर अपने संबोधन में मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में स्पष्ट रूप से पाँच न्याय के साथ ही केवल और केवल मुद्दों की बात कही गयी है लेकिन भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही सभी भाजपाई नेता चुनाव को मुद्दों से भटकने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा झारखण्ड के साथ केन्द्र का व्यवहार बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. वह झारखण्ड का हक़ मार रही है जिससे लोगों में गुस्सा है.

श्रीमती तिर्की ने कहा कि धार्मिक स्थल बनाकर और लोगों में धार्मिक उन्माद पैदा कर लोगों का पेट नहीं भरा जा सकता और न ही उनकी अन्य जरूरतों को पूरा किया जा सकता है. श्रीमती तिर्की ने कहा कि आज भी आदिवासियों और मूलवासियों की लड़ाई वैसे शोषकों और साहूकार तत्वों के साथ है जिनसे धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा ने भी लड़ाई लड़ी थी. उन्होंने कहा कि लोगों का एक बड़ा समुदाय वैसा भी है जो धर्म, जाति, समुदाय और देश की बजाय प्रधानमंत्री मोदी की भक्ति में ज्यादा संलिप्त है और यह देश के लिये खतरनाक है.

उन्होंने कहा कि वैसे लोगों को जगाने की जरूरत है. श्रीमती तिर्की ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव के शुरुआती दो चरणों के चुनाव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही भाजपा नेताओं और उनके समर्थकों को अंदर से झकझोर दिया है लेकिन जरूरत इस बात की भी है कि हम जागरूक रहें और इस चुनाव में जन आक्रोश के अनुरूप चुनाव में अपनी जिम्मेदारियों को समझें और लोगों को भी जागरूक करें.

आज की चुनाव सभा में प्रखण्ड अध्यक्ष रमेश महली, अबु माज़ उर्फ़ टीकू, मोहित गोप, सुनील महतो, लखन जी, राजेश तिर्की, बलराम गोप, विष्णु महली, फिरोज आलम, तनवीर आलम, राजकुमार खलखो, अजय गोप, राजन किसपोट्टा, अनमोल खलखो, एनामुल अंसारी, फ्रांसिस केरकेट्टा, सोना मुंडा, अहमद अंसारी, इबरार इमाम, आकाश लकड़ा सहित अनेक कांग्रेस नेताओं ने सम्बोधित किया.

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: आदिवासी का विकास सिर्फ भाजपा कर सकती है: Babulal Marandi

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button