Elon Musk अमेरिका सरकार में बनाना चाहते हैं D.O.G.E., AI इमेज की शेयर
हाल ही में TESLA के CEO Elon Musk ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान के बाद कि वे मस्क को अपनी कैबिनेट में जगह देंगे मस्क ने अपनी एक AI से तैयार की गई इमेज शेयर की.
I am willing to serve pic.twitter.com/BJhGbcA2e0
— Elon Musk (@elonmusk) August 20, 2024
इस इमेज में मस्क शपथ लेते हुए नज़र आ रहे हैं और खुद को ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ का प्रमुख बताया है. यह इमेज और इसके साथ की गई पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गई और खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके थे और हजारों लोग इस पर कमेंट कर चुके थे.
AI एवं सोशल मीडिया पर मस्क का मजेदार अंदाज
एलन मस्क सोशल मीडिया पर अपनी क्रिएटिविटी और मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने हाल ही में एक और AI वीडियो शेयर किया था जिसमें वे और डोनाल्ड ट्रंप AI अवतार के रूप में ऊर्जावान डांस करते नजर आए. यह वीडियो भी इंटरनेट पर खूब पसंद किया गया और इसे मस्ती के लिए शेयर किया गया था. मस्क ने इस वीडियो के कैप्शन में भी मजाकिया अंदाज में लिखा था कि “विरोधी कहेंगे कि यह AI है.”
Elon Musk: विवादित पोस्ट्स एवं ब्राजील के चीफ जस्टिस पर टिप्पणी
मस्क अपने विवादित बयानों और पोस्ट्स के लिए भी चर्चित हैं. हाल ही में उन्होंने ब्राजील के चीफ जस्टिस की तुलना हैरी पॉटर के खलनायक लॉर्ड वोल्डेमॉर्ट से की जिसके बाद काफी बवाल मचा. मस्क ने सोशल मीडिया पर पर 17 अगस्त को यह पोस्ट किया और साथ ही ब्राजील में X के कार्यालयों को बंद करने की घोषणा भी की. हालांकि ब्राजील के लोग अब भी X का उपयोग कर सकेंगे लेकिन मस्क के इस कदम ने इंटरनेट पर काफी चर्चा बटोरी.
यह भी पढ़े: JioBharat ने चीनी फोंस की कर दी छुट्टी, 1000 रूपए से काम के सेगमेंट में बना किंग
एलन मस्क की यह गतिविधियाँ दर्शाती हैं कि वे न केवल एक इनोवेटिव टेक उद्यमी हैं बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपनी उपस्थिति के साथ लोगों का मनोरंजन करना जानते हैं. चाहे वह AI वीडियो हो मजाकिया पोस्ट्स हो या फिर किसी विवादित बयान—मस्क की हर हरकत इंटरनेट पर सुर्खियों में रहती है.
यह भी पढ़े: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली स्थित Jharkhand Bhawan में लहराया गया तिरंगा