CrimeHeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

ED ने झारखंड के आईएएस अफसर Manish Ranjan को समन भेजा

Ranchi: परिवर्तन निदेशालय ने इस अधिकारी Manish Ranjan को समान जारी किया है और 24 में को पूछताछ के लिए रांची के क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश भी दिए।

मनीष रंजन पूर्व में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव थे। निलंबित मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम प्रकरण की इंक्वारी के बाद मिले सबूत पर परिवर्तन निदेशालय ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पर्सनल सेक्रेटरी संजीव लाल, सहायक जहांगीर समेत अन्य ठिकानों पर डेविस कर तकरीबन 37 करोड रुपए जप्त कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इसके पश्चात मंत्री आलमगीर आलम को भी ED ने गिरफ्तार किया। अभी वह परिवर्तन निदेशालय के रिमांड पर है।

छापेमारी के दौरान ED तो मिले थे नोटों के पहाड़

छापेमारी के दौरान झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पस संजीव लाल की सहायक जहांगीर आलम के ठिकाने से तकरीबन 37 करोड रुपए मिले थे। बीमारी के पश्चात संजीव लाल वह जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्हें रिमांड में लेकर पूछताछ की गई थी। इसके पश्चात दोनों को कोटवार जेल भेज दिया गया है।

परिवर्तन निदेशालय के अवसर मंत्री आलमगीर आलम से कर रहे हैं पूछताछ

मंत्री के पस संजीव लाल और सहायक जहांगीर आलम को रिमांड में लेकर पूछताछ करने के पश्चात परिवर्तन निदेशालय ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को सामान भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया। परंतु पूछताछ में वह खुद को इससे अलग बताते रहे। दूसरे दिन की पूछताछ के पश्चात परिवर्तन निदेशालय ने 15 में को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनसे भी परिवर्तन निदेशालय के अफसर पूछताछ कर रहे हैं। फिलहाल वे प्रवर्तन निदेशालय के रिमांड पर है।

Manish Ranjan
Stash of Cash

Manish Ranjan को पूछताछ के लिए 24 मई को बुलाया है

इसी क्रम में अब झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव रहे मनीष रंजन को परिवर्तन निदेशालय ने समान जारी किया है और पूछताछ के लिए 24 मई को बुलाया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Swati Maliwal विवाद: बिभव कुमार ने ‘मारपीट’ मामले में AAP सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button