HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

CM हेमंत सोरेन को भेजा ED ने समन, 24 को पूछताछ के लिए बुलाया

Ranchi: ED News: झारखंड के सीएम को ईडी ने जमीन हड़पने के एक केस में 24 अगस्त को पेश होने के लिए समन भेजा है. इससे पूर्व मुख्यमंत्री सोरेन को 14 अगस्त को जांच में सम्मिलित होने के लिए कहा गया था परंतु उन्होंने एजेंसी से थोड़ा वक्त मांगा.

ED News: क्या है मामला?

इस केस में एक चकित करने वाला पहलू यह है कि आरोपियों ने लोगों की जमीनों को गलत तरीके से जब्त करने के लिए 1932 के दस्तावेजों का प्रयोग किया तथा पीड़ितों को कहा कि उनकी जमीन ने उनके पिता या दादाओं के द्वारा पहले ही बेची जा चुकी है. आरोपियों ने सी को पट्टे पर दी गई जमीनों पर धोखे से कब्जा कर लिया तथा धोखाधड़ी से उन्हें बेच भी दिया.

ED
CM Hemant Soren left Prem Prakash Right

ED News: 1970 के दशक के पिन कोड का प्रयोग पुराने दस्तावेजों में किया गया था

दिन उनके पास से एक बड़ी संख्या में फर्जी बैनामे बरामद किए हैं. जब जांच एजेंसी ने जप्त किए गए दस्तावेजों के फॉरेंसिक जांच करवाई तो पता चला कि सभी दस्तावेज फर्जी है. जिन जिलों के नाम आजादी से पूर्व अस्तित्व में नहीं थे उनका उल्लेख आजादी से पूर्व के दस्तावेजों के साथ किया गया था तथा 1970 के दशक के पिन कोड का प्रयोग पुराने दस्तावेजों में किया गया था.

ed

इन पर आईएएस अधिकारी रवि रंजन की सहायता करने के आरोप लगे तथा इसी के चलते जांच एजेंसी ने उन पर छापेमारी की तथा बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

 

 

 

 

यह भी पढ़े: जब मणिपुर जल रहा है तो पीएम मोदी चुटकुले सुना रहे हैं: Rahul Gandhi

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button