Patna: पटना में 13 जुलाई को BJP ने विधानसभा पैदल मार्च के चलते पुलिस लाठी चार्ज में सैकड़ो के घायल होने तथा पार्टी के एक नेता की मृत्यु की जांच अलग-अलग स्तर पर पूर्ण हो गई थी.
Lok Sabha Speaker Om Birla summons Patna DM SSP on lathicharge case Read storyhttps://t.co/SYD5wtZZ5H#Loksabha #Ombirla #Patna #lathicharge #bjp @Chshekhar2010 @IASassociation @IPS_Association
— thebuckstopper (@thebuckstopper1) August 21, 2023
दिल्ली में 19 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पार्टी की चार सदस्य केंद्रीय जांच टीम ने रिपोर्ट सौंप तो वहीं बिहार सरकार ने इस केस में एक तरह से पुलिस प्रशासन को क्लीन चिट दे दी. दिल्ली से अब नई खबर आई है कि लोकसभा अध्यक्ष ने इस केस में पटना के एसएसपी एवं डीएम को सामान भेजा है.
BJP Lathi charge Case: डीएम तथा एसपी ने दिया ये जवाब
इस मामले में पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर से बातचीत में पूछे जाने पर की पटना में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किए जाने के केस में आपको समान किया गया है तो उन्होंने बताया कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. तो वही जब यह सवाल पटना एसएसपी राजीव मिश्रा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें भी इसकी कोई जानकारी नहीं है.
BJP Lathi Charge Case: यह था मामला
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को नई शिक्षक नियमावली के विरोध में चार सीट के आधार पर सरकार से हटाने जैसे कई मुद्दों पर 13 जुलाई को पटना में बीजेपी के विधानसभा पैदल मार्च के चलते पुलिस ने जमकर लाठी चार्ज किया था. इस पूरे मामले की जांच के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विष्णु दयाल राम, मनोज तिवारी तथा सुनीता दुग्गल की 4 सदस्यीय केंद्रीय जांच टीम पटना भेजी गई थी.
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलिस मैनुअल को दरकिनार कर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं की कमर के ऊपर लाठीचार्ज किया गया है. सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित ज्यादा चोटिल लोगों के नाम के साथ उनकी हालत की सूचना देते हुए उन्होंने उनकी आंखों देखी बातों के आधार पर जांच रिपोर्ट में यह भी लिखा गया कि पुलिस पहले ही यह मान कर बैठी थी कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी के शांतिपूर्ण मार्च के चलते कार्यकर्ताओं नेताओं एवं समर्थकों को घेरकर पीटना है.
यह भी पढ़े: 35 से घटकर 24फ़ीसदी हुआ आदिवासी समाज: Babulal Marandi