Patna: लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के साथ ही बिहार में सियासी हलचल बढ़ गई है. बुधवार को Nitish Kumar और तेजस्वी यादव का एक वीडियो सामने आया है जो फ्लाइट में सफर के दौरान का है.
Nitish Kumar Tejashwi Yadav Flight Video: एक ही विमान से दिल्ली रवाना हुए नीतीश-तेजस्वी #nitishkumar #tejsbi_yadav #loksabhaelectionresult #kisantak pic.twitter.com/sjRc92o4W3
— Kisan Tak (@KisanTakChannel) June 5, 2024
Nitish Kumar News: दोनों ही नेता पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे
लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में नई सरकार के गठन को लेकर कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए एनडीए के घटक दलों के नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली रवाना हुए. उनके साथ संजय कुमार झा भी थे. इसी तरह दूसरी ओर आईएनडीआईए ने भी बुधवार की शाम 6 बजे इसी सिलसिले में एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में शामिल होने के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव भी दिल्ली रवाना हुए हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों ही एक ही फ्लाइट में सफर करते हुए दिखाई दिए.
क्या है वायरल वीडियो में?
दोनों ही दिग्गज नेताओं के इस सफर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट में आगे-पीछे की सीट पर बैठे हुए नजर आते हैं. वीडियो में एक शख्स नीतीश कुमार से लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर सवाल पूछता है. वह कहता है “क्या कहना है सर इस बारे में चुनाव के नतीजों पर?”
Nitish Kumar को नमन तथा तेजस्वी को ‘कुछ नहीं’
इसके जवाब में नीतीश कुमार अपने दोनों हाथ जोड़ते हुए कहते हैं “आपका नमन करना है प्रणाम चलिए…” इसके बाद वीडियो बनाने वाला शख्स तेजस्वी यादव की ओर बढ़ता है. तेजस्वी उसे और कैमरे को देखकर मुस्कुराते हुए कहते हैं “कुछ नहीं..” इस पर वीडियो बनाने वाला शख्स पूछता है “नतीजों पर आपकी पहली प्रतिक्रिया?” इस पर तेजस्वी मुस्कुराते हुए कहते हैं “कुछ नहीं.. बाद में बात करेंगे.”