गांडेय। Kalpana Soren: गांडेय प्रखंड की फुलजोरी पंचायत के प्रतापपुर गांव स्थित खेल मैदान में बुधवार को झामुमो के द्वारा आयोजित एक चुनावी सभा में गांडेय विधानसभा उपचुनाव के इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी कल्पना सोरेन के साथ राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद , जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी पहुंचे।
चुनाव से ठीक पहले हेमन्त जी को षड्यंत्र के तहत जेल में बंद करने वाली तानाशाही ताकतों के खिलाफ पूरे झारखण्ड में चल रहा है उलगुलान।
जेल का ताला टूटेगा
हेमन्त सोरेन छूटेगाजय झारखण्ड!
~ कल्पना मुर्मू सोरेन pic.twitter.com/FPPwPv6kCU
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 15, 2024
स्थानीय कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का स्वागत फुल माला पहनाकर और गुलदस्ता देकर किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए Kalpana Soren ने कहा कि भारत की खूबसूरती भारत को लोकतंत्र है भारत का लोकतंत्र जनता को बोलने और सुनने की ताकत देती है , मगर आज भारत का लोकतंत्र खतरे में है , राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चुनाव के पूर्व सुनियोजित तरीके से जेल भेजा गया ।
राज्य में ज्यादा समय तक बीजेपी ने शासन किया , परंतु बीजेपी की सरकार ने कभी भी राज्य के जनता के हित में काम नहीं किया । राज्य में बीजेपी की सरकार नहीं रहने के कारण केन्द्र ने हमेशा राज्य के साथ सौतेला व्यवहार किया । कल्पना सोरेन ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों से अपने पक्ष में समर्थन मांगा । बता दें कि कल्पना सोरेन प्रतापपुर के अलावा घाटकुल पंचायत के भडरकुंडा और घाटकुल गांव में भी देर शाम तक सभा को संबोधित किया ।
कार्यक्रम में मो. आलम , मो. मुक्तार , मो. सुलेमान , मो. हाफिज , हलीम सरदार , मो. समशेर , नूर मोहम्मद सहित कई ग्रामीण महिला – पुरुष उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े: ED के छापे में मंत्री PS के नौकर के घर मिला 25 करोड़ कैश