HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

ऐतिहासिक राजी पाड़हा जतरा समिति, के एक प्रतिनिधिमंडल ने CM हेमन्त सोरेन से मुलाकात की

Ranchi: CM श्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में ऐतिहासिक राजी पाड़हा जतरा समिति, मुड़मा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को प्रतिनिधिमंडल ने दो दिवसीय जतरा दिनांक 12 अक्टूबर 2022 की पूजा समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया।

CM से 2022 आयोजन के लिए राज्य सरकार से वित्तीय सहयोग उपलब्ध कराए जाने का भी निवेदन किया

प्रतिनिधिमंडल ने राजकीय परंपरागत ऐतिहासिक पाड़हा जतरा मुड़मा (मेला) 2022 आयोजन के लिए राज्य सरकार से वित्तीय सहयोग उपलब्ध कराए जाने का भी निवेदन किया है। इस अवसर पर CM ने प्रतिनिधिमंडल को शुभकामनाएं दीं। मौके पर प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से मांडर विधायक श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की, धर्मगुरु तथा राजी पाड़हा जतरा समिति, मुड़मा के मुख्य संयोजक श्री बंधन तिग्गा, अध्यक्ष श्री जगराम उरांव, सचिव श्री रंथू उरांव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

 

 

 

यह भी पढ़े: क्या चीन में हुआ तख्ता पलट, चीनी राष्ट्रपति Xijinping को नजरबंद किया गया?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button