Ranchi: आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह सांसद Deepak Prakash ने मांडर उपचुनाव प्रचार में मांडर विधानसभा के रानीखटंगा पंचायत, ईटकी पूर्वी एवं पश्चिमी में विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब मांडर उपचुनाव की घोषणा हुई तो लोगों ने सोचा कि शायद अब कहीं कांग्रेस यहां के किसी सामाजिक कार्यकर्ता या मतदाता को चुनाव लड़ायेगी पर दुर्भाग्य देखिये की यहाँ के पूर्व विधायक जिन्होंने मांडर की जनता को शर्मसार करने का काम किया है अब कांग्रेस पार्टी से अपनी बेटी को टिकट दिलाकर फिर से अपने लिये धन उपार्जन कराने की योजना में जुटे गये हैं।
आज मांडर विधानसभा के मलटी पंचायत में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया, जनता ने माना कि राज्य और मांडर का अगर कोई विकास कर सकता है तो वह भारतीय जनता पार्टी और कमल फूल ही है.@JPNadda @blsanthosh pic.twitter.com/wl99JSyGAD
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) June 13, 2022
दीपक प्रकाश ने कहा कि मांडर की जनता ने उन्हें जनकल्याण कारी कार्यों के लिये चुनकर लाई थी पर यहाँ के पूर्व विधायक अपने घर भरने में यहां की जनता को ही भूल गए थे। लोकतंत्र में जनता मालिक होती है और मांडर उपचुनाव में यहाँ से जनता वंशवाद की जड़ें उखाड़ने का काम करेगी।
Deepak Prakash: बंधु तिर्की जो स्वयं को आदिवासियों का हितैषी कहते हैं उनके लिए रातु की रुपा तिर्की की घटना याद दिलाना चाहता हूं
श्री दीपक प्रकाश ने कहा कि बंधु तिर्की जो स्वयं को आदिवासियों का हितैषी कहते हैं उनके लिए रातु की रुपा तिर्की की घटना याद दिलाना चाहता हूं जो मांडर उपचुनाव के लिए प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि रुपा तिर्की रातु के एक आदिवासी परिवार की होनहार लड़की थी और जब दारोगा बनकर निकली तो उसकी पोस्टिंग साहेबगंज जो मुख्यमंत्री का जिला है और वहाँ पत्थर की अवैध कटाई एवं अवैध व्यापार होता था जिसे उसने रोकने का किया तो उसकी संदेहास्पद मौत हो जाती है और उसकी हत्या का आरोप मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा तक जाती है।
श्री प्रकाश ने कहा कि उस समय भाजपा का एक एक कार्यकर्ता रुपा तिर्की को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहा था तो यहां के पूर्व विधायक उसके घर जाकर उसकी मौत का सौदा कर रहे थे और प्रलोभन दे रहे थे कि आप मुँह चुप रखिये हम आपके परिवार को राज्य सरकार से पेट्रोल पंप दिलाने का काम करेंगे।
Deepak Prakash: न्याय दिलाने के लिए हमलोगों ने संघर्ष के साथ साथ न्यायालय का दरवाजा खटखटाया
उन्होंने कहा कि आदिवासी बेटी को न्याय दिलाने के लिए हमलोगों ने संघर्ष के साथ साथ न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और उच्च न्यायालय ने सीबीआई जांच के आदेश दिए। पहले ये लोग समय समय पर सौदा करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि अलग राज्य आंदोलन को इसी झामुमो ने बेचने का काम किया था तो इन्हीं के सहयोगी कांग्रेस ने खरीदने का काम किया था।
अलग राज्य का निर्माण अटल बिहारी वाजपेयी ने किया और साथ ही केंद्र में आदिवासियों के कल्याण के लिए अलग मंत्रालय का भी निर्माण किया। उन्होंने कहा कि आज केंद्र की नरेंद्र मोदी जी के कैबिनेट में आज तक के इतिहास में सबसे अधिक 8 केंद्रीय मंत्री बनाने का श्रेय यदि किसी को है तो वो नरेंद्र मोदी जी की सरकार को है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के कल्याण के लिए भाजपा ही संकल्पित रही है लगातार उनके उत्थान एवं कल्याण के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव 5 वर्ष अंतराल पर होते हैं पर यहाँ के पूर्व विधायक के कुकृत्यों के कारण न्यायालय ने उनकी सदस्यता समाप्त की है और अब यहां की जनता का विश्वास भी वे खो चुके हैं।
भाजपा को मत देकर भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की
उन्होंने उपस्थित जनता से इस चुनाव में वंशवाद एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ एवं मांडर के विकास के लिए भाजपा को मत देकर भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। कार्यक्रम में विशेष रूप से पार्टी की प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर विधायक राज सिन्हा, शशिभूषण भगत सहित स्थानीय कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े: इंटरनेट बहाल, शहर के कई हिस्सों में कर्फ्यू हटा