Ranchi: Praveen Oraon: पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने झारखण्ड अलग प्रदेश निर्माण के आंदोलनकारी एवं सरना धर्म गुरू डॉ. प्रवीण उरांव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
डॉ Praveen Oraon के निधन से झारखण्ड ने अपने एक वैसे हितैषी को खो दिया है: Bandhu Tirkey
उन्होंने कहा कि, डॉ उरांव के निधन से झारखण्ड ने अपने एक वैसे हितैषी को खो दिया है जिसके दिल में झारखण्ड रहता था. इसके साथ ही डॉ. प्रवीण उरांव वैसे कुछेक गिने-चुने लोगों में से एक हैं जो हमेशा झारखण्ड की ज़मीनी समस्याओ के प्रति बेहद सतर्क थे.
श्री तिर्की ने कहा कि, विशेष रूप से आदिवासियों की मानसिकता के उन्नयन, आदिवासियों में स्वयं के प्रति आत्मसम्मान जागृत करने और आदिवासी समाज की प्रतिष्ठा को बढ़ाने में डॉ. प्रवीण उरांव के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता.
हम Praveen Oraon सपनों का वैसा झारखण्ड बनायें: Bandhu Tirkey
श्री तिर्की ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. प्रवीण उरांव के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके सपनों का वैसा झारखण्ड बनायें जहाँ आदिवासियों की संस्कृति, संस्कार, मान-सम्मान और उनकी प्रतिष्ठा को हमेशा सबसे ऊँचा स्थान मिले साथ ही किसी के लिए भी कोई अभाव या संकट ना हो.
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे