
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे Tej Pratap Yadav अक्सर अपने अनोखे अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।
VIDEO | A policeman was seen dancing on the instruction of RJD leader Tej Pratap Yadav during Holi celebration at his residence in Patna. #tejpratapyadav #Holi #Patna pic.twitter.com/oCIP0kL03r
— Press Trust of India (@PTI_News) March 15, 2025
कभी कृष्णाष्टमी पर श्रीकृष्ण का रूप धारण करके, तो कभी अपने अन्य कारनामों से वे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाते हैं। ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है, जिसमें होली के दौरान वह एक पुलिसकर्मी को डांटते हुए दिख रहे हैं।
Tej Pratap Yadav का वायरल वीडियो – ठुमके लगाने की धमकी
तेज प्रताप यादव का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह होली मनाते हुए गाना गाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बिहार पुलिस के एक जवान को धमकी भरे लहजे में कहा, “दीपक, ठुमका लगाओ, वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे।” मजबूरी में उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ने ठुमके लगाए।
वीडियो वायरल होते ही यह मामला राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया। लोग सवाल उठा रहे हैं कि सत्ता में न रहने के बावजूद तेज प्रताप यादव की ‘हनक’ अब भी बनी हुई है। इसके चलते पुलिस विभाग की भी किरकिरी हो रही है।
Tej Pratap Yadav Viral: भाजपा नेता का तंज – ‘जैसा पिता, वैसा पुत्र’
वीडियो वायरल होते ही बिहार की सियासत गरमा गई। भाजपा नेता अजय आलोक ने इस घटना पर तंज कसते हुए कहा, “तेज प्रताप यादव ने पुलिसकर्मी को नाचने के लिए मजबूर किया, इसमें कौन सी नई बात है? जस पिता, तस पुत्र। इससे आपको जंगलराज के दौर की झलक मिल गई होगी।”
उन्होंने आगे कहा, “यह तो अच्छा हुआ कि वर्दी नहीं फाड़ी गई, यही बहुत है। बिहार पुलिस के अधिकारियों को खुद सोचना चाहिए कि क्या वर्दी की यह इज्जत होनी चाहिए? वर्दी का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।”
JDU का जवाब – ‘बिहार में सिर्फ विकास का रंग चढ़ेगा’
जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “सोचिए, उस पार्टी (RJD) का क्या हाल है और वह किस तरह से चली है। बिहार की जनता सब देख रही है।”
तेज प्रताप यादव के बयान कि “बिहार में केवल हरा रंग (RJD का प्रतीक रंग) चढ़ेगा और अगली सरकार भी राजद की होगी,” पर संजय झा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, “बिहार में केवल एक ही रंग चढ़ेगा और वह है विकास का रंग।”
उन्होंने आगे कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 20 वर्षों में बिहार की राजनीतिक संस्कृति को पूरी तरह बदल दिया है। अब लोग वोट देने जाते हैं तो वे विकास को ध्यान में रखते हैं। इस बार भी जनता उसी विकास के रंग को प्राथमिकता देगी।”
राजनीतिक माहौल गरम, Tej Pratap Yadav पर बढ़ता दबाव
तेज प्रताप यादव के इस वीडियो ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। विपक्ष लगातार उन पर निशाना साध रहा है और इस व्यवहार के लिए माफी की मांग कर रहा है। वहीं, जदयू और भाजपा इसे जंगलराज की वापसी का संकेत बता रहे हैं। आगामी चुनावों में यह मामला बड़ा मुद्दा बन सकता है।