Ranchi: भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष Pawan Sahu ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुख्यमंत्री पशुधन योजना में हो रहे भ्रष्टाचार का आरोप सरकार पर लगाया है l
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना में लाभुकों से हो रही है धोखाधड़ी: Pawan Sahu
साहू ने कहा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना में लाभुकों से हो रही है धोखाधड़ी एवं लाभुकों के साथ घोर अन्याय किया जा रहा है लाभुकों से ₹10000 लिए जा रहे हैं एवं अनुदान के रूप में ₹60000 सरकार के द्वारा दिए जा रहे हैं दिए जा रहे हैं परंतु लाभुक से ₹10000 लेने के बाद भी उन्हें सही नस्ल की गाय नहीं मिल पा रही है सरकारी पैसे का बंदरबांट झारखंड की महागठबंधन की सरकार एवं भ्रष्ट अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है ।
इसकी जांच होनी चाहिए नहीं तो भाजपा किसान मोर्चा आंदोलन पर विवश होगा: Pawan Sahu
15 लीटर की दूध देने वाली गाय बताकर 2 लीटर दूध देने वाली गाय लाभुकों को पकड़ा दिया जा रहा है । लोगों को ना तो किसी तरह का स्वरोजगार का अवसर मिल रहा है और ना ही गाय को खिलाने के लिए चारा की व्यवस्था हो पा रही है । महागठबंधन की सरकार में पहले तो चारा घोटाला हुआ करता था अब पशु घोटाले भी होने लगे हैं । झारखंड सरकार के द्वारा गाय का 13 लीटर दूध कौन पी रहा है इसकी जांच होनी चाहिए नहीं तो भाजपा किसान मोर्चा आंदोलन पर विवश होगा ।
120 वर्ग फुट क्षेत्र में पशु शेड बना करके देना था जो राज्य सरकार नहीं दे रही है: Pawan Sahu
पशु धन विकास योजना का लाभ महिलाओं को मिलना था और महिलाओं के साथ छलावा किया जा रहा है ।महिलाओं से अंशदान के रूप में निर्धारित राशि से ज्यादा राशि भी वसूली जा रही है एवं मनरेगा के तहत 120 वर्ग फुट क्षेत्र में पशु शेड बना करके देना था जो राज्य सरकार नहीं दे रही है यह सरासर महिलाओं का अपमान है जो महिलाएं स्वरोजगार से लाभान्वित होना चाहती है सरकार उसे भी मुख्यधारा से जोड़ना नहीं चाहती है ।