Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री Babulal Marandi ने राजमहल लोकसभा के पाकुड़ जिले में बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को 16 मई को संबोधित किया।
आज राजमहल लोकसभा अंतर्गत पाकुड़ विधानसभा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर कार्यकर्ता बंधुओं से अथक परिश्रम कर आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया।#PhirEkBaarModiSarkaar@BJP4India @narendramodi @JPNadda @AmitShah @blsanthosh… pic.twitter.com/SHOxcq0MBK
— Babulal Marandi (Modi Ka Parivar) (@yourBabulal) May 16, 2024
इंडी गठबंधन वालों की दुकान बंद हो रही है: Babulal Marandi
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के रहते कोई भी आदिवासी, दलित और ओबीसी के आरक्षण को खत्म नहीं कर सकता है। इंडी गठबंधन वालों की दुकान बंद हो रही है। उनके साथ जनता खड़ी नहीं है। इसलिए भी दुष्प्रचार कर रहे हैं। उनकी साजिश को समझें।
श्री मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को हटाने के लिए साजिश कर रहे हैं। पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्ट मंत्री, अफसर और नेताओं पर कार्रवाई की है। वे जेल में बंद हैं। आज इस लोकसभा क्षेत्र से दो-दो लोग जेल में बंद हैं। राजमहल लोकसभा के बरहेट विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में बंद है। लोग कहते हैं कि उन्हें फंसा दिया गया है, पर वे अपनी करनी से जेल में है। उन्होंने राजमहल के पहाड़ों को अवैध रूप से खनन कर पत्थरों को बिहार और बंग्लादेश को बेच दिया।
पैसे अपनी तिजोरी में भर लिए। नदी के बालों को यूपी और बिहार ले जाते रहे, पर यहां के लोगों को बालू नहीं मिलता है। बालू लाने पर उन पर कार्रवाई की जाती है। झारखंड के लोगों को प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए बालू नहीं मिलता है। लोगों को परेशानी हो रही है।
हेमंत सोरेन ने झारखंड को लूटा है, उसके कारण आज वे जेल में हैं: Babulal Marandi
उन्होंने कहा कि हेमंत अमरापाड़ा, लिट्टीपाड़ा में रात में कोयला की चोरी कराते थे1 फर्जी कागज बनाकर जमीन को बेचने और बेचवाने का काम किया। पकुड़िया में 800 से 900 बीघा जमीन अपने भाई और बाकी लोगों के नाम से कराए हैं। ऐसे में झारखंड के लोग क्या करेंगे। संताल परगना के लोग क्या करेंगे। जिस प्रकार से हेमंत सोरेन ने झारखंड को लूटा है, उसके कारण आज वे जेल में हैं।
उन्होंने कहा कि आईएएस पूजा सिंघल के घर से 20 करोड रुपए मिले। वह भी जेल में है। अभी-अभी इस क्षेत्र से विधायक और सरकार में दूसरे नंबर के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर में 35 करोड रुपए मिले। ये आप सबों से लूटा हुआ पैसा है। चोरी किया हुआ पैसा है। अवैध बालू, पत्थर, जमीन, कोयला से कमाया हुआ पैसा है। ठेकेदारी में कमीशन से लिया हुआ पैसा है। ब्लॉक से कमीशन के रूप में लिया हुआ पैसा है। मनरेगा के कमीशन का पैसा है। वेतन डेढ़ लाख रुपए मिलता है।
यह पैसा राज्य की गरीब जनता का है: Babulal Marandi
वैसे में इतना पैसा कहां से आया। वेतन के हिसाब से 10 साल में या जीवन भर में भी इतना पैसा जमा नहीं होगा। यह पैसा राज्य की गरीब जनता का है। ये लोग आरोप लगाते हैं कि फंसाया जा रहा है, जिसके पास भी ग़लत ढंग से कमाया हुआ पैसा मिलेगा, उसको जेल जाना ही पड़ेगा। उसको कोई बचा नहीं सकता है।
श्री मरांडी ने कहा कि एक नौकर के घर में इतना पैसा मिला है। मंत्रियों, सचिव, दलाल, बिचौलियों के घर में जिस दिन तलाशी होगी, तो कोई बचेगा नहीं। हर भ्रष्ट लोगों के यहां तलाशी होगी। जनता मोबाइल पर दलाल, गुंडागर्दी, घूसखोर, कमीशनखोर की सूची भेज दे, निश्चित तौर से उसे भारत सरकार की एजेंसी को देंगे। विश्वास दिलाते हैं कि एक-एक कर भ्रष्ट और दलाल अफसरों, दलाल नेताओं को जेल में बंद करा देंगे।
उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार को पत्र लिखकर हार गए हैं कि यहां गड़बड़ी हो रही है। यह अफसर भ्रष्टाचार कर रहा है। इसे ठीक करें, लेकिन राज्य सरकार कुछ करती नहीं है। राज्य सरकार खुद जांच करती, भ्रष्टाचारियों और बिचौलियों को पकड़ती भ्रष्ट अफसरों को जेल में डालती तो यह गड़बड़ी नहीं होती। आज तो इस प्रदेश की सरकार ही गड़बड़ी करने में लगी हुई है। खुद लूटने में लगी हुई है।
यह भी पढ़े: ED के छापे में मंत्री PS के नौकर के घर मिला 25 करोड़ कैश