Ranchi: आज दिनांक 28 दिसंबर 2022 को रांची करमटोली चैक स्थित प्रेस क्लब के सभागार में झारखंड प्रदेश Congress कमिटी शिक्षा विभाग के तत्वावधान में कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्टी के 137 वर्षों का सफरनामा नामक स्मारिका का लोकार्पण समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ।
आज @INCJharkhand के ‘शिक्षा विभाग’ द्वारा प्रेस क्लब राँची में आयोजित कांग्रेस पार्टी के 137 वर्षों का सफरनामा लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते प्रदेश अध्यक्ष श्री @RajeshThakurINC जी।#CongressFoundationDay @avinashpandeinc @INCIndia pic.twitter.com/W0cRde0tui
— Jharkhand Congress (@INCJharkhand) December 28, 2022
Congress पार्टी से जुड़ी इतिहास को एक दस्तावेज के रूप में प्रकाशित करना पार्टी हित, राष्ट्र एवं जनहित का कार्य है
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं नेतागण उपस्थित थे वक्ताओं ने कहा कांग्रेस पार्टी से जुड़ी इतिहास को एक दस्तावेज के रूप में प्रकाशित करना पार्टी हित, राष्ट्र एवं जनहित का कार्य है इससे राष्ट्र में सामाजिक समरसता, सम्प्रदायिक सद्भाव, एवं राष्ट्र को एकता और अखंडता बनाए रखने में मददगार साबित होगा।
कौन कौन उपस्थित थे?
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा विभाग के स्टेट चेयरमैन श्याम नारायण सिंह ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी विशिष्ट अतिथि कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर जी, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश जी, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद जी, डॉ अजय शाह देव जी, मो. तौसीफ, शशि भूषण राय, चंद्रशेखर शुक्ला, सुनील सिंह, मिथिलेश सिंह जी, गोपाल सिंह जी, रामाशीष पांडे, विमला कुमारी आदि उपस्थित थे l