राँची। कर्नाटका विधानसभा में Congress पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिलने के बाद आज कांटेरवा स्टेडियम, बेंगलुरु में राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने Siddaramaiah को सीएम पद और डी के शिवकुमार को डिप्टी सीएम पद का शपथ दिलाया साथ ही 8 विधायकों ने मंत्री पद का शपथ लिया l
Today, Shri @siddaramaiah was sworn in as Chief Minister of Karnataka, along with Shri @DKShivakumar as Deputy Chief Minister and eight cabinet ministers (Shri Dr. G. Parameshwara, Shri K. H. Muniyappa, Shri K. J. George, Shri M. B. Patil, Shri Satish Jarkiholi, Shri Priyank… pic.twitter.com/vlGOko8JRE
— Congress (@INCIndia) May 20, 2023
इस ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी , झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए।
कर्नाटक में Congress की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने के बाद पूरे देश में एक अच्छा संदेश गया है
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिव कुमार एवम सभी मंत्रियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दिया l उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने के बाद पूरे देश में एक अच्छा संदेश गया है l भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को जनता का समर्थन मिल रहा था उससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि अब भाजपा की सरकार आखिरी सांस ले रही है l
Congress News: देश की जनता भाजपा की सरकार से परेशान है जनता परिवर्तन चाहती है
अब समय आ गया है कि सभी विपक्षी पार्टियां साथ मिलकर मजबूती के साथ केंद्र सरकार एवं बीजेपी शासित राज्य की सरकारों के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ आवाज बुलंदी के साथ उठाएl देश की जनता भाजपा की सरकार से परेशान है जनता परिवर्तन चाहती है l
Congress News: जब से भाजपा की केंद्र में सरकार बनी है भ्रष्टाचार महंगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान हैं
विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने सिद्धारमैया एवं डीके शिवकुमार और मंत्री मंडल के सभी सदस्यों को बधाई दिया उन्होंने कहा कि कर्नाटक के विधानसभा के परिणाम के बाद केंद्र सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है अब देश की जनता भाजपा के नेताओं के झांसे में आने वाली नहीं है जब से भाजपा की केंद्र में सरकार बनी है भ्रष्टाचार महंगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान हैं l