Ranchi: झारखंड प्रदेश Congress कमिटी के तत्वावधान में 1950 किलोमीटर राज्यव्यापी कार्यक्रम की जय भारत सत्याग्रह यात्रा पलामू पहुंची l डाल्टनगंज के टाउन हॉल में जय भारत सत्याग्रह सभा कार्यक्रम का आयोजन हुवाl
आज जय भारत सत्याग्रह यात्रा व सभा पलामू और गढ़वा में, आज ये यात्रा लगभग 200 किलोमीटर व चार जिलों को पूरा कर लेगी।@avinashpandeinc @RajeshThakurINC @Alamgircongress @INCIndia pic.twitter.com/RY790PfSv1
— Jharkhand Congress (@INCJharkhand) April 6, 2023
झारखंड प्रदेश Congress प्रभारी श्री अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर, अगले 13 दिनों में प्रदेश के सभी 24 जिलों में आयोजित जय भारत सत्याग्रह यात्रा में करेंगे शिरकत l
आज जय भारत सत्यग्रह सभा में झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर विधायक रामचन्द्र सिंह पूर्व विधायक बिट्टू सिंह के एन त्रिपाठी जिला प्रभारी विनय सिन्हा दीपू , प्रदेश परवक्ता डॉक्टर एम तौसीफ जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक, चंदर शेखर शुखला, विजय चौबे मुख्य रूप से उपस्थित थे l
मंच का संचालन प्रदेश महासचिव विनय सिन्हा दीपू, स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष बिट्टू पाठक, धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश प्रवक्ता डॉ एम तौसीफ ने किया l
Congress News: मोदी जी देश के लोकतांत्रिक ढांचे को खत्म कर रहे हैं: Avinash Pande
आज डाल्टनगंज में जय भारत सत्याग्रह सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा मोदी जी देश के लोकतांत्रिक ढांचे को खत्म कर रहे हैं देश की एजेंसियों का दुरूपयोग कररहे हैं कुछ दिन पहले आप ने देखा के सुप्रीम कोर्ट के 4 जज सड़क पे आकर प्रेस कांफ्रेंस किया और कहा की इस देश में सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है l विपक्ष के नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का दुरूपयोग किया जरहा है l राहुल गांधी ने उनसे सवालही तो पूछा था l
अडानी के विमान में आराम करते हुए पीएम मोदी की तस्वीर दिखाई: Avinash Pande
उन्होंने दो सवाल पूछे थे की अडानी की शेल कंपनियों में ₹20,000 करोड़ रुपये किसके हैं यह पैसा कहां से आया प्रधानमंत्री मोदी जी का अडानी से क्या रिश्ता है उन्होंने तथ्यों के साथ अडानी के विमान में आराम करते हुए पीएम मोदी की तस्वीर दिखाई। उन्होंने रक्षा उद्योग के बारे में, हवाई अड्डों के बारे में, श्रीलंका में दिए गए बयानों के बारे में, बांग्लादेश में दिए गए बयानों के बारे में, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन के साथ बैठे श्री नरेंद्र मोदी और श्री अडानी की तस्वीरें, जिन्होंने कथित तौर पर $1 बिलियन का ऋण स्वीकृत किया था, के बारे में दस्तावेज दिए।
Congress News: भाजपा वाले अडानी को बचाना चाहते है बहुत ही दुभायपूर्ण है: Avinash Pande
मोदी सरकार ने सवाल का जवाब तो नहीं दिया उल्टे राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषण से अडानी घोटाले के महत्वपूर्ण अंश और लोकसभा में श्री राहुल गांधी जी के भाषण को संसद के रिकॉर्ड से हटा दिया गया। सत्र के दौरान विपक्ष के नेता JPC की मांग करते रहे लेकिन मोदी जी ने एक नहीं सुनी बल्कि सत्ता पक्ष के सांसद सत्र को नहीं चलने दिया l भाजपा वाले अडानी को बचाना चाहते है बहुत ही दुभायपूर्ण है l
Congress News: आज देश का संविधान खतरे में है देश में अराजकता का माहौल है: Rajesh Thakur
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा की आज देश का संविधान खतरे में है देश में अराजकता का माहौल है हम सब की जिम्मेदारी बनती है की अपने लोकतंत्र और संविधान की हिफाजत करें l हमने अंग्रेजों से लड़ाई लड़कर इस देश को आजाद कराया किसी भी कीमत पे लोकतंत्र खत्म नहीं होने देंगे l हमारे नेता राहुल गांधी जी देश में आपसी भाईचारगी बनी रहे इस की लड़ाई लड़ रहें हैं l
संसद में जनता की आवाज बनकर मोदी जी से अडानी के रिश्ते एम उनके द्वारा किए गए घोटाले पर सवाल पूछा तो पूरी केंद्र सरकार एम बीजेपी बोखला गाई l मोदी जी अमित शाह जी जितना भी साजिश करलें राहुल गांधी जनता की आवाज बालनद करते रहेंगे l उनकी आवाज को कोई दबा नही सक्ता है l ना हम डरे थे ना नाडरेंगे l निरंतर देश की जनता के लिए लड़ते रहेंगे l
Congress News: मोदी जी 2014 से जनता के आंखों में केवल सपना देखा रहे है: Avinash Pande
राहुल गांधी से मोदी और उनकी सरकार डर गई है उन्होंने कहा कि मोदी जी 2014 से जनता के आंखों में केवल सपना देखा रहे है और काम अदानी के लिए कर रहे हैं रेल, एअर पोर्ट,पोर्ट , स्टेडियम सभी सेक्टर को अदानी के हवाले करदिया,और युवाओं को केवल सुनहरे सब्जबाग l
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा की राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में नफरत,बेरोगरी महगाई भूखमरी की आवाज उठाया और सांसद में अदानी प्रकरण पर नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा तो केंद्र सरकार और बीजेपी तिलमिलागई जिस की वजह से आनन फानन में राहुल गांधी की सदस्य को रद करवाकर उनका बंगला खाली करवाने का नोटिस दे दिया l नरेंद्र मोदी विपक्षियों को डराना चाहते है लेकिन हमेरे नेता राहुल गांधी डरेंगे नही देश की जनता के हित में लड़ाई लड़ती रहेंगे l
डाल्टनगंज में जय भारत सत्याग्रह सभा को शहजादा अनवर , विधायक रामचंद्र सिंह पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी पूर्व विधायक बिट्टू सिंह प्रदेश महासचिव विनय सिन्हा दीपू प्रवक्ता डॉक्टर एम तौसीफ जिलाध्यक्ष बिट्टू पाठक ने संबोधित किया l
कार्यक्रम में रामाशीष पांडे जीवन सिंह लक्ष्मी तिवारी दीनानाथ तिवारी पूर्णिमा पांडे पप्पू अजहर विनोद तिवारी गुप्तेश्वर पांडे शेयामनारायण सिंह बिसराम दुबे मिथलेश सिंह राजेंद्र अग्रवाल जितेंद्र कमला पूरी मुन्ना खान रूदर शुख्ला सिद्धनाथ, अमरनाथ तिवारी कामेश्वर तिवारी राजेश चौरसिया सुरेश पाठक ईश्वरी सिंह संतोष चौबे विद्या सिंह चेरो भिखारी राम नफीस खान सोनू खान विजय अग्रवाल सत्यनारायण तिवारी रिजवान खान अशोक पासवान देवान शुक्ला साकेत सिंह हर्ष शाहनी मुकेश सिंह सतेंद्र सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे l
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे