
Ranchi: Jharkhand Congress: प्रधानमंत्री के मन की बात का 100 एपिसोड पर प्रतिक्रिया देते प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात सिर्फ भाजपा के मंत्री सांसद विधायक और उनके कार्यकर्ता ही सुनते हैं देश की जनता प्रधानमंत्री के मन की बात को नकार दिया है.
भ्रष्टाचार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर यह मौन की बात है: Congress
उन्होंने कहा कि मन की बात का बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है लेकिन चीन ,अदानी ,बढ़ती आर्थिक आसमंता , आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमत ,जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले ,महिला पहलवानों का अपमान ,किसान संगठनों से किए गए वादों को पूरा ना करना ,भ्रष्टाचार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर यह मौन की बात है.
मन की बात सिर्फ ढकोसला है: Congress
करोड़ों बेरोजगार युवाओं देश के किसानों जवानों ,और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की मन की बात प्रधानमंत्री जी कब सुनेंगे उन्होंने कहा कि देश की बेटियां जब विदेशों में देश का मान रखकर देश आती है तो पूरा देश स्वागत करता है लेकिन आज कई दिनों से देश की मान बढ़ाने वाले खिलाड़ी धरने पर बैठे हैं इनके सांसद के खिलाफ लेकिन प्रधानमंत्री मौन क्यों है क्या यह नहीं दर्शाता कि प्रधानमंत्री मन की बात सिर्फ ढकोसला है प्रधानमंत्री कभी जन की बात भी कर ले क्योंकि देश की जनता ने ही उन्हें प्रधानमंत्री चुना है.
यह भी पढ़े: DM मॉब लिंचिंग मामले में जेल से छूटा बिहार का डॉन Anand Mohan