Ranchi: Congress भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण के दौरान यूपी के शामली जिले के ऐलम से शुरू हुई यात्रा कांधला, ऊंचागांव, कैराना होते हुए हरियाणा के पानीपत तक लगभग 28 किलोमीटर की यात्रा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने आदरणीय श्री राहुल गांधी जी के साथ किया इस दौरान श्री तिर्की के साथ झारखंड से साथ गए टाना भगत एवं कड़सा पारंपरिक नृत्य के कुल 40 सदस्य शामिल थे।
आदिवासी समुदाय के क्रांतिकारी ताना भगत जी की स्मृति में, @INCJharkhand द्वारा श्री @bandhu_tirkey जी कार्यकारी अध्यक्ष के नेतृत्व मे झारखंड प्रदेश की सांस्कृतिक झांकी को श्री @RahulGandhi जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रही #BharatJodoYatra मे शामिल कर यात्रा को सफल बनाने हेतु धन्यवाद। pic.twitter.com/XIBPDTOvBs
— Avinash Pande (@avinashpandeinc) January 6, 2023
यह भी पढ़े: Love Jihad: झारखंड की आदिवासी महिला को प्रेमी और उसके परिवार ने मार डाला