Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद Deepak Prakash ने राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने के बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा जा रहे सत्याग्रह को पूरी तरह नाटक बतलाया।
कांग्रेस के लोग राहुल जी के समर्थन में अलग देश की मांग न कर बैठें: Deepak Prakash
उन्होंने कहा कि देश की जनता समझ नही पा रही कि आखिर कांग्रेस पार्टी किस लिए आंदोलन,सत्याग्रह कर रही।
कहा कि जनता को ऐसा लगने लगा है कि कांग्रेस पार्टी को भारत की न्यायपालिका,कानून व्यवस्था और संसद पर भरोसा नहीं है इसलिए इन्हे अब अलग न्यायालय, अलग कानून और अलग संसद चाहिए क्योंकि ये परिवार विशेष से आते हैं। कही कल के गए कांग्रेस के लोग राहुल जी के समर्थन में अलग देश की मांग न कर बैठें।
उन्होंने कहा कि दरअसल कांग्रेस को जैसे जैसे देश की जनता नकार रही है,कांग्रेस की बौखलाहट बढ़ती जा रही है। कांग्रेस पार्टी सत्ता के बिना ऐसे तड़प रही जैसे पानी के बिना मछली तड़पती है। अबतक कानून के तहत 32सांसदों की सदस्यता समाप्त हो चुकी है जिसमे 6भाजपा से जुड़े सांसद भी हैं।
श्री प्रकाश ने कहा कांग्रेस पार्टी कट,कमीशन और करप्शन का नाम है। आजाद भारत की पहली सरकार से कांग्रेस ने घोटालों की श्रृंखला खड़ा की थी। परंतु मोदी सरकार में घोटालेबाज दूर दूर तक दिखाई नहीं पड़ते। बिचौलिए समाप्त हो चुके।ऐसे में अडानी के नाम पर कांग्रेस पार्टी लगातार जनता को दिग्भ्रमित कर रही है।
2010 में अडानी को ऑस्ट्रेलिया में कोयला खदान क्यों मिला: Deepak Prakash
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बताए अडानी से इतनी चिढ़ है तो फिर यूपीए शासन में 2010 में अडानी को ऑस्ट्रेलिया में कोयला खदान क्यों मिला,इंडोनेशिया में पोर्ट और रेल सुविधा विस्तार की स्वीकृति क्यों मिली,और आज राजस्थान जहां कांग्रेस की सरकार है 65हजार करोड़ काम,छत्तीसगढ़ में कोयला खदान,पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार में 15 हजार करोड़ का काम क्यों मिला। छतीशगढ़ में कोयला खदान क्यों मिले ।
यही कांग्रेस है जिसके नेता की एक पंक्ति ने हजारों सिखों की हत्या करवाई: Deepak Prakash
Sri Prakash ने कहा कि राहुल गांधी ने जानबूझकर माफी नहीं मांगी ताकि इसे मुद्दा बनाकर आगामी चुनाव में इसका भावनात्मक लाभ लिया जा सके कांग्रेस पार्टी को पिछड़े समाज के अपमान की सजा मिली है। अहंकार में कांग्रेस नेता किसी पर भी अमर्यादित टिप्पणी करने से बाज नहीं आते। इसलिए ये अपने लिए कुआं स्वयं खोदते हैं और डूबते भी अपनी गलती से ही हैं। आखिर यही कांग्रेस है जिसके नेता की एक पंक्ति ने हजारों सिखों की हत्या करवाई।
पिछड़ा समाज झारखंड में कांग्रेस को सबक सिखाने केलिए कमर कस चुका है: मनीष जायसवाल
पिछड़े समाज को कांग्रेस द्वारा अपनामित किए जाने पर पार्टी केप्रदेश महामंत्री सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक जेपी पटेल,भाजपा के मुख्य सचेतक विरांची नारायण,नवीन जायसवाल, विधायक ढुल्लू महतो , प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू,विधायक मनीष जायसवाल आदि ने कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि पिछड़ा समाज झारखंड में कांग्रेस को सबक सिखाने केलिए कमर कस चुका है।
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे