HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

विकसित गांव के बिना विकास की परिकल्पना अधूरी है- Sudesh Mahto

सिल्ली/ रांची: Sudesh Mahto: सामाजिक सहभागिता न केवल समाज की एकता और भाईचारे को बढ़ावा देती है, बल्कि लोगों के बीच आपसी सहयोग, समर्थन और समझ को भी मजबूत करती है।

सामाजिक सहभागिता और ग्रामीण विकास को नई रफ्तार देने में स्मार्ट कम्युनिटी सेंटर एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। साथ ही ग्रामीण विकास का यह सशक्त मॉडल भी होगा।‌

उक्त बातें पार्टी अध्यक्ष सह सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो ने सिल्ली प्रखंड के पिस्का पंचायत में बने स्मार्ट कम्युनिटी सेंटर के उद्घाटन समारोह में कही। इस दौरान स्मार्ट कम्युनिटी सेंटर के संचालन के लिए गूंज परिवार और अनुदीप फाउंडेशन के बीच एमओयू भी किया गया।

विकसित गांव के बिना विकास की परिकल्पना अधूरी है। समाज की सभी विशेषताओं को एक स्थान पर लाने की हमारी तैयारी है। इस योजना का लाभ बचपन से 55 तक के सभी लोग लेंगे। स्वास्थ्य और शिक्षित परिवार के संकल्प को हम पूरा करेंगे। नई पीढ़ी को हर सुविधा उपलब्ध करने के लिए हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं। विकास के इस प्रारूप का आने वाले दिनों में हर जगह अनुसरण किया जाएगा।

Sudesh Mahto

• विभिन्न बैठकों और कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध होगा बहुउद्देश्यीय हॉल –

पिस्का में बने स्मार्ट कम्युनिटी सेंटर में क्षेत्र के युवा, महिला, वृद्ध, किसान, विद्यार्थी समेत समाज के हर वर्ग की सहूलियत का ध्यान रखा गया है। इस स्मार्ट कम्युनिटी सेंटर में एक बहुउद्देश्यीय हॉल का निर्माण किया गया है। जहां सामाजिक बैठक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सरकारी, अर्द्ध सरकारी अथवा गैर सरकारी संगठनों की बैठक व कार्यक्रमों, युवाओं द्वारा डिबेट अथवा महत्वपूर्ण चर्चा आदि का आयोजन किया जाएगा। इसका उपयोग विभिन्न स्वयं सहायता समूहों व समितियों की बैठकों के लिए किया जा सकता है।

यहां हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था होगी। हेल्प डेस्क में युवाओं और किसानों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी। साथ ही विभिन्न सरकारी भर्तियों के फॉर्म और स्मार्ट कम्युनिटी सेंटर से जुड़ी जानकारी भी मिलेगी।

• ग्रामीणों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ओपन जिम की हुई शुरुआत-

सिल्ली विधानसभावासियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाएं रखने के उद्देश से स्मार्ट कम्युनिटी सेंटर में ओपन जिम का भी निर्माण किया गया है। यहां व्यायाम करने के लिए कई प्रकार की मशीनें लगाई गई हैं जिससे सुबह-शाम स्थानीय पंचायत के लोग कसरत करके अपने शरीर को स्वस्थ रख सकें। साथ ही बच्चों के खेलने की सुविधा भी इसमें है। कम्युनिटी सेंटर में ग्रामीण बेहतर स्वास्थ्य के लिए सुबह सुबह साथ में योग कर पाएंगे।

sudesh mahto

• पुस्तकालय और रात्रि पाठशाला –

पंचायत के बच्चों के लिए शिक्षा का एक बेहतर माहौल तैयार करने के उद्देश्य से कम्युनिटी सेंटर में पुस्तकालय की भी व्यवस्था है। जहां विभिन्न प्रकार की पुस्तक, पत्रिकाओं और समाचार पत्रों की उपलब्धता होगी। स्मार्ट कम्युनिटी सेंटर में रात्रि पाठशाला का भी संचालन होगा। रात्रि पाठशाला में बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक भी होंगे। साथ ही बच्चों की पढ़ाई को रोचक बनाने के लिए डिजिटल कंटेंट भी उपलब्ध कराया जाएगा। पढ़ाई के लिए निःशुल्क हाई स्पीड वाई फाई की सुविधा भी मिलेगी।

• युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए इंडोर गेम्स की व्यवस्था-

क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति रुचि को बढ़ाने और खेलों से उनको को जुड़ने के लिए प्रेरित करने के लिए स्मार्ट कम्युनिटी सेंटर में इंडोर गेम्स जैसे कैरम बोर्ड, टेबल टेनिस, चेस आदि खेलों की व्यवस्था के साथ ही क्रिकेट, फुटबॉल जैसे आउटडोर गेम्स की सामग्री की भी उपलब्धता होगी।

इन सभी प्रमुख सुविधाओं के अलावा स्मार्ट कम्युनिटी सेंटर में स्वच्छ पेयजल, सीसीटीवी कैमरा, फर्स्ट ऐड किट, शौचालय समेत अन्य कई सुविधाएं लोगों को मिलेगी।

यह भी पढ़े: सरकार रोजगार के प्रति गंभीर नहीं, युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित: Sudesh Mahto

इस अवसर पर अनुदीप फॉउंडेशन की सीईओ मनिषा बनर्जी, आजसू पार्टी के केंद्रीय संगठन सचिव जयपाल सिंह, सचिव सुनिल सिंह, संजय सिद्धार्थ, शुशील महतो, गौतम कृष्ण साहू, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, जितेंद्र बड़ाईक, आरती देवी, सुसैन प्रमाणिक, सिल्ली बीडीओ रेनुबाला, बीडीओ राहे मनोज महान्ता, सिल्ली सीओ अरूनिमा एक्का, सोमरा मांझी, अनिल मांझी, हरिपद मांझी, मीरा देवी, सोमरी देवी इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

यह भी पढ़े: अब 18 वर्ष से ही “JMMSY” का मिलेगा लाभ: CM

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button