HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

जोहार नहीं माफी यात्रा निकालें मुख्यमंत्री जी: Deepak Prakash

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री की जोहार यात्रा पर तीखी प्रतिक्रिया दी

Ranchi: Deepak Prakash ने कहा कि ठगबंधन के नेताओं को मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में खतियानी जोहार नहीं बल्कि माफी यात्रा निकालने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि आखिर राज्य की जनता इनका अभिनंदन और जोहार क्यों करेगी। आखिर इस सरकार ने जनता को दिया क्या है?

भाजपा का सवाल

Deepak Prakash ने कहा कि क्या राज्य में सत्ता के संरक्षण में सिर से पैर तक फैले भ्रष्टाचार के लिए जनता इनका अभिनंदन करे? क्या युवाओं को प्रतिवर्ष पांच लाख नौकरी और बेरोजगारी भत्ता नहीं देने केलिए इनका अभिनंदन करे? क्या किसानों को धान खरीदी नही करने,पुरानी लाभकारी योजनाओं को बंद करने केलिए जोहार करे? क्या महिलाओं बेटी बहनों के साथ दुष्कर्म का रिकॉर्ड बनाने,घरों में जलाकर मार दिए जाने केलिए अभिनंदन करे? क्या गरीबों का अनाज लुटवाने केलिए अभिनंदन करे?

क्या एंबुलेंस ,दवा के अभाव में दम तोड़ते गरीबों केलिए जोहार करे,या आयुष्मान योजना की विफलता पर अभिवादन करे? क्या गरीबों के लिए नही बन रहे आवास केलिए जोहार करे? क्या ध्वस्त विधि व्यवस्था, रोज होती हत्याएं ,चौपट बिजली व्यवस्था केलिए अभिवादन करे? क्या दलितों,आदिवासियों पर आए दिन बढ़ते अत्याचार के लिए अभिवादन करे?

BJP के आंदोलन से डरी सरकार: Deepak Prakash

भाजपा के आंदोलन से डरी सरकार श्री प्रकाश ने कहा कि दरअसल भाजपा के द्वारा गांव गांव में सरकार की विफलताओं और उसके खिलाफ किए गए जोरदार प्रदर्शन,आंदोलन से यह सरकार पूरी तरह डर चुकी है। सत्ताधारी गठबंधन को जनता के आक्रोश का भूत डराने लग गया है। इसलिए ये नए नए छलावा लेकर जनता को दिग्भ्रमित करने में जुट गए हैं।

उन्होंने कहा कि जिस उपलब्धि को लेकर ये ढिंढोरा पीटने जा रहे हैं उसे खुद राज्य सरकार ने कानूनी पेचीदगियों में फंसा दिया है।
कहा कि इससे स्पष्ट है कि यह केवल दिखाने का दांत है। जनता को कोई लाभ देने की मंशा हेमंत सरकार की नही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी को अपने सहयोगी दलों के साथ जनता से घूम घूम कर माफी मांगनी चाहिए। ऐसे झारखंड की जनता इनकी नीति और नीयत को समझ चुकी है और अवसर आने पर जवाब देने केलिए भी तैयार है।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढे: चचेरे भाई की हत्या कर शरीर के अंगों को जंगल मे फ़ेका

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button