Ranchi: CM श्री हेमन्त सोरेन ने उर्स के मुबारक मौके पर डोरंडा, रांची स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह पर चादरपोशी की एवं राज्य के लोगों की बेहतरी एवं खुशहाली के लिए दुआ मांगी।
आज उर्स के मुबारक मौके पर राँची में हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा जी के दरगाह में चादरपोशी कर राज्यवासियों की खुशहाली और उत्तम स्वास्थ्य के लिए दुआएं मांगी।@HemantSorenJMM @JmmJharkhand pic.twitter.com/FWoukLoYEl
— JMM Hazaribag (@HazaribagJmm) October 17, 2022
हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह सामाजिक सौहार्द्र का प्रतीक है: CM Hemant Soren
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह सामाजिक सौहार्द्र का प्रतीक है। इस ऐतिहासिक स्थल पर लोगों की आस्था इसी तरह बनी रहे। मुख्यमंत्री ने दरगाह में दुआ मांगी की राज्य में प्रेम, सद्भाव और भाईचारा बना रहे और हम सभी प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहें। हम सभी एक दूसरे का सम्मान करें और मिल-जुलकर राज्य के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान देते रहें।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माजी, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री श्री बदल, बेरमो विधयाक श्री कुमार जयमंगल, दरगाह कमेटी के अध्यक्ष, महासचिव एवं सदस्य उपस्थित थे।