पटना- CM Nitish Kumar ने गांधी मैदान में आयोजित राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला (Agro Bihar-2024) का भ्रमण किया।
पटना के गांधी मैदान में लगे राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेले (एग्रो बिहार-2024) का जायजा लिया pic.twitter.com/Th9O5EJs8B
— CM Bihar Nitish Kumar (@CMBiharNK) February 10, 2024
Agro Bihar-2024 में देश के प्रमुख कृषि यंत्र निर्माताओं द्वारा आधुनिक यंत्रों का प्रदर्शन किया गया
भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्टॉलों पर जाकर कृषि के लिये उपयोगी आधुनिकतम कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी ली। इस राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला में देश के प्रमुख कृषि यंत्र निर्माताओं द्वारा आधुनिक यंत्रों का प्रदर्शन किया गया है।
भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने सरकारी अनुदान प्राप्त कृषि यंत्रों के क्रय करनेवाले प्रगतिशील किसान लाभार्थियों से मुलाकात की तथा उनसे कृषि यंत्रों के उपयोग के संबंध में बातचीत की और उन्हें प्रोत्साहित किया।
भ्रमण के दौरान उप मुख्यमंत्री-सह-कृषि मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री कें प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, कृषि विभाग के सचिव श्री संजय अग्रवाल, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, कृषि निदेशक श्री आलोक रंजन घोष, पटना के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।