
Patna: रक्षाबंधन के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने पटना की महिलाओं को एक विशेष तोहफा देने की घोषणा की है.
19 अगस्त को पटना में सिटी बस सर्विस की सभी बसों में महिलाएं और छात्राएं मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी. यानी इस दिन उन्हें बस का किराया नहीं देना होगा जिससे वे अपने भाइयों के पास राखी बांधने के लिए बिना किसी आर्थिक बोझ के पहुँच सकेंगी.
Nitish Kumar News: रक्षाबंधन के दिन मुफ्त टिकट का गिफ्ट
यह विशेष सुविधा सुबह 6 बजे से लेकर रात 9:30 बजे तक उपलब्ध होगी. परिवहन विभाग की मंत्री शीला कुमारी ने इस योजना को लागू करने का निर्देश जारी किया है जिसके तहत पटना में चलने वाली कुल 135 बसों में से 25 इलेक्ट्रिक और शेष CNG बसें इस योजना का हिस्सा होंगी.
यह भी पढ़े: JioBharat ने चीनी फोंस की कर दी छुट्टी, 1000 रूपए से काम के सेगमेंट में बना किंग
इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर यात्रा की सुविधा प्रदान करना है ताकि वे अपने त्योहार को बिना किसी चिंता के मना सकें.
यदि कोई पैसा मांगे तो शिकायत करें
परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने महिलाओं और छात्राओं से अपील की है कि यदि किसी भी बस में उनसे किराया मांगा जाता है तो वे तुरंत इसकी शिकायत विभाग से करें. यह कदम न केवल महिलाओं के प्रति सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है बल्कि उनके त्योहार को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने का भी प्रयास है.