HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

CM Himanta उत्पाद सिपाही दौड़ में मृतकों के परिजन को नौकरी दें.

टीकाकरण के बहाने दुखद मौत का राजनीतीकरण कर रही राज्य सरकार

Ranchi: भाजपा के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी एवम असम सरकार के Himanta Biswa Sarma आज दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे। प्रदेश कर्यालय में अनौपचारिक भेंट मुलाकात के बाद वे सीधे ओरमांझी के जिराबर गांव पहुंचे।

साथ ने प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी,नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश,प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार सिंह सहित रांची ग्रामीण जिलाध्यक्ष सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

भाजपा राज्य के 16नवजवानों के मौत से दुखी है: CM Himanta Biswa Sarma

मीडिया से बात करते हुए श्री विश्व शरमा ने राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार संवेदनहीन सरकार है।अबतक किसी परिजन से सरकार के प्रतिनिधि मिलने तक नहीं पहुंचे। कहा कि भाजपा राज्य के 16नवजवानों के मौत से दुखी है।पार्टी इस दुखद क्षण में परिजनों के साथ खड़ी है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से अबतक न कोई मुवाबज राशि की घोषणा की गई नौकरी की।

कहा कि क्या राज्य सरकार के पास सहायता केलिए फंड का अभाव है जो मंत्रियों के ऊपर उसे फेंक रही है। मंत्री कब और कैसे, किस मद से देंगे कुछ स्पष्ट नहीं।

गरीब अभ्यर्थी बिना खाए पिए दौड़ में शामिल हुए: CM Himanta Biswa Sarma

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की लापरवाही ,अव्यवस्था ,और गलत निर्णय के कारण युवाओं की मौत हुई है। रात भर जागकर युवा लाइन में लगे। गरीब अभ्यर्थी बिना खाए पिए दौड़ में शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि कोरोणा टीकाकरण का बहाना बनाकर राज्य सरकार अपनी जिम्मेवारी से बचना चाह रही। टीकाकरण पूरी दुनिया में हुआ। खुद मुख्यमंत्री ने टीका लिया है। पूरे देश में सिपाही ,सेना की बहाली हुई लेकिन कहीं ऐसी दुखद घटना नहीं घटी।

हेमंत सरकार ने नियमो को ताक पर रखते हुए बिना मेडिकल टेस्ट कराए अभ्यर्थियों को दौड़ाया।

कहा कि दुखद घटना का राजनीतीकरण हेमंत सरकार कर रही जबकि राज्य सरकार को अविलंब परिजनों को नौकरी देनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि भाजपा दुख की बेला में मृतक अभ्यर्थियों के परिजनों साथ खड़ी है। हर संभव सहायता कर रही।और राज्य में भाजपा सरकार बनते ही परिजनों को नौकरी दी जायेगी।

यह भी पढ़े: सरकार रोजगार के प्रति गंभीर नहीं, युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित: Sudesh Mahto

श्री विश्व शरमा प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू के कुचू स्थित आवास भी गए।जहां श्री साहू ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता एवम ग्रामीण भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े: अब 18 वर्ष से ही “JMMSY” का मिलेगा लाभ: CM

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button