
Ranchi: CM Hemant Soren: राजभवन के बिरसा मंडप में झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल माननीय श्री सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन।
झारखण्ड राज्य के माननीय राज्यपाल के रूप में शपथ लेने के लिए आदरणीय श्री सीपी राधाकृष्णन जी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।
पूर्ण विश्वास है राज्य के सर्वांगीण विकास में आपका मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहेगा।
@CPRBJP@jhar_governor pic.twitter.com/iAAEPodv6n— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 18, 2023
माननीय मुख्यमंत्री ने माननीय श्री सीपी राधाकृष्णन को झारखंड के राज्यपाल का पद ग्रहण करने के लिए बधाई दी।
CM News: HC के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह ने झारखण्ड राज्य के राज्यपाल के पद की शपथ दिलाई
माननीय राज्यपाल श्री सी०पी० राधाकृष्णन को आज राज भवन के बिरसा मंडप में झारखण्ड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश श्री अपरेश कुमार सिंह ने झारखण्ड राज्य के राज्यपाल के पद की शपथ दिलाई। इससे पूर्व मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह ने माननीय राज्यपाल महोदय की नियुक्ति संबंधी वारंट को पढ़ा। उक्त अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, तेलंगाना की राज्यपाल डॉ० तमिलिसाई सौंदराराजन, केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल० मुरुगन, झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष श्री रबीन्द्र नाथ महतो, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यगण, झारखण्ड उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण, सांसदगण, विधायकगण, भारतीय प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा के वरीय पदाधिकारीगण एवं गणमान्य अतिथिगण मौजूद थे।
राज्यपाल महोदय ने शपथ ग्रहण करने के पश्चात उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं राज्य के विकास के प्रति प्रतिबद्ध रहूँगा, विकास के बिना राज्य में गरीबी दूर नहीं की जा सकती है। विकास के लिए राज्य में विभिन्न आधारभूत संरचनाओं, सिंचाई, पेयजलपूर्ति, शिक्षा एवं आवास इत्यादि के क्षेत्र में व्यापक कार्य करने होंगे।
यह भी पढ़े: क्या है Jharkhand सरकार का स्थानीय निति को लेकर प्लान?