HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

CM हेमन्त सोरेन पहुंचे मोरहाबादी मैदान

15 नवंबर 2022 को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह की तैयारियों का लिया जायजा

Ranchi: CM हेमन्त सोरेन आज रांची स्थित मोरहाबादी मैदान पहुंचकर 15 नवंबर 2022 को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।

CM ने कुर्सियां एवं एलइडी स्क्रीन्स सुनियोजित एवं व्यवस्थित ढंग से लगाएं

मुख्यमंत्री ने तैयारियों के संबंध में बिंदुवार जानकारी पदाधिकारियों से प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों से कहा कि मुख्य समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले अतिथि एवं आमजनों के लिए बैठने की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करें। आगंतुकों के बैठने के लिए लगाई गई कुर्सियों के बायीं तथा दायीं दोनों ओर एलईडी स्क्रीन्स लगाएं। कुर्सियां एवं एलइडी स्क्रीन्स सुनियोजित एवं व्यवस्थित ढंग से लगाएं।

विधि व्यवस्था का संधारण चुस्त-दुरुस्त रहे यह सुनिश्चित करें: CM

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि मुख्य मंच के बैकग्राउंड में धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा का आदमकद तस्वीर लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गाड़ियों की पार्किंग की भी व्यवस्था को दुरुस्त रखें। आमजनों को किसी प्रकार की अव्यवस्था का सामना न करना पड़े इसका पूरा ध्यान रखें। विधि व्यवस्था का संधारण चुस्त-दुरुस्त रहे यह सुनिश्चित करें।

मुख्य समारोह कार्यक्रम से सभी जिले जुड़े रहेंगे: CM

पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 12:30 से किया जाएगा। कार्यक्रम में आने वाले आगंतुकों एवं आमजनों के लिए बैठने की मुकम्मल व्यवस्था की गई है। मुख्य समारोह का लाइव प्रसारण सभी जिलों में लगी एलईडी स्क्रीन पर किया जाएगा। मुख्य समारोह कार्यक्रम से सभी जिले जुड़े रहेंगे।

मौके पर मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव श्री वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, सचिव श्री अमिताभ कौशल, सचिव श्री प्रशांत कुमार, उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े:- 27% ओबीसी, 28% एसटी, 12% एससी आरक्षण झारखंड विधानसभा में पारित

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button