HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

मुख्यमंत्री जवाब के लिए घर में बुलाते हैं और उनकी पार्टी के नेता ईडी को धमकी भी दे रहे: Pradeep Verma

पश्चिम बंगाल से भी ज्यादा भयावह स्थिति उत्पन्न कर सकती हेमंत सरकार

Ranchi: झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के बयान पर भाजपा प्रदेश महामंत्री Pradeep Verma ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

कानून के नजर में सब बराबर हैं: Pradeep Verma

वर्मा ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 8वीं नोटिस के बाद ईडी को पूछताछ केलिए अपने पास ही बुलाना चाहते हैं दुसरी ओर उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ईडी को धमकी भी दे रहे।

कहा कि ऐसे में तो मुख्यमंत्री को कैबिनेट से यह भी निर्णय कर लेना चाहिए कि राज्य के किसी व्यक्ति को पूछताछ केलिए अधिकारी अपने ऑफिस में नही बुलाएं। अधिकारी पूछताछ के लिए घर जाएं। क्योंकि कानून के नजर में सब बराबर हैं। जब अपराध के लिए सजा सबके लिए बराबर है तो फिर कानूनी प्रक्रिया भी बराबर होनी चाहिए।

जिस प्रकार से झामुमो ने मखौल उड़ाया है यह झामुमो के दिवालियापन को दर्शाता है: Pradeep Verma

कहा कि झामुमो के बयान से साफ झलक रहा है कि मुख्यमंत्री केपास ईडी के सवालों का जवाब नही है। ईडी ने बार बार बताया है कि आखिर मुख्यमंत्री को वह क्यों बुला रही है लेकिन वावजूद इसके झामुमो जनता को दिग्भ्रमित करने में जुटा है। पूछे जाने वाले सवालों के संबंध में जिस प्रकार से झामुमो ने मखौल उड़ाया है यह झामुमो के दिवालियापन को दर्शाता है। झामुमो बौखलाहट में है।

लालू यादव पर सीबीआई की कारवाई राजनीतिक था या कानूनी प्रक्रिया: Pradeep Verma

कहा कि झामुमो को बताना चाहिए कि उनका सहयोगी दल कांग्रेस सत्ता में रहकर राजद सुप्रीमो पर किस राजनीतिक विद्वेष से कारवाई करवाती थी। लालू यादव पर सीबीआई की कारवाई राजनीतिक था या कानूनी प्रक्रिया। झामुमो और उनके सहयोगी दलों को जनता का आक्रोश स्पष्ट दिखलाई पड़ रहा परंतु सत्ता के चश्मे में उन्हें यह नहीं दिखाई पड़ रहा कि यह उन्हीं के खिलाफ है।

छत्तीसगढ़ , राजस्थान,मध्यप्रदेश विधानसभा के परिणाम झामुमो को डराने लगे हैं: Pradeep Verma

कहा कि छत्तीसगढ़ , राजस्थान,मध्यप्रदेश विधानसभा के परिणाम झामुमो को डराने लगे हैं।इसीलिए वे बार बार इसका उल्लेख कर रहे। लेकिन जनता उन्हे माफ नही करने वाली। कौन सी ऐसी पूछताछ होती है जिसमे पहले से प्रश्न बता दिए जाते हैं। कोई इंटरव्यू लेने केलिए ईडी थोड़े बुला रही।उसके पास जमीन की लूट के साक्ष्य होंगे। और पकड़े गए लोगो से कुछ कागजात मिले होंगे । तो फिर जो मुख्यमंत्री के स्तर की बात होगी वो तो उनके पार्टी के नेता नही न बता पाएंगे।

कहा कि झामुमो नेता के धमकी भरे बयानों से स्पष्ट हो रहा है कि ये ईडी के अधिकारियों के साथ पश्चिम बंगाल में हुए वारदात से भी ज्यादा भयावह स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश की जा रही है।

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: CM हेमन्त सोरेन ने शिबू सोरेन को जन्मदिन पर शुभकामनाएं और बधाई दी

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button