Ramgarh”: झारखंड के CM हेमंत सोरेन इन दिनों अपने बयान की वजह से सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. उन्होंने एक बहुत ही अजीबोगरीब बयान दिया है.
सीएम सोरेन ने ग्रामीणों, किसानों, मजदूरों को नसीहत दी कि वह अपने घर का पैसा जमीन में गाड़ दें मगर किसी भी बैंक में मत रखें. उनके इस बयान से सभी लोग हैरान हैं. मुख्यमंत्री होते हुए जो बयान उन्होंने दिया है. सभी लोग उस पर चर्चा कर रहे हैं. आखिर उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया और कहा दिया यह हम आपको बताएंगे.
कब कौन बैंक कब डूब जाए पता नहीं: CM Hemant Soren
हेमंत सोरेन ने कहा कि इस वक्त में विश्वास नहीं है कि कौन सा बैंक कब डूब जाए. इसलिए अपने धन को सुरक्षित रखने के वास्ते उसे घर पर ही रखें. इससे आपका पैसा पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेगा और आपके पास हमेशा बना रहेगा. उन्होंने यह बात झारखंड की रामगढ़ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो के समर्थन में एक चुनावी जनसभा में यह बात कही. कांग्रेस प्रत्याशी को JMM, RJD और वाम दलों का भी समर्थन काफी मिल रहा है. जनसभा में काफी संख्या में भीड़ जुटी थी.
सबसे बड़ा घोटाला मोदी सरकार में हुआ: CM Hemant Soren
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आजाद हिंदुस्तान में सबसे बड़ा घोटाला तो मोदी सरकार में हुआ है. इस घोटाले की कारण से ही अर्थव्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा गई है. बैंक वाले भी अब भयभित हैं. उन्होंने कहा कि मैंने सुरुवात से ही गांव देहात के कृषिको को, मजदूरों से कहा है कि आप सब अपना पैसा बैंक में मत जमा करिए, क्योंकि बैंक बराबर नुकशान में जा रही हैं. पोलोथीन में भरकर पैसा जमीन में गाड़ दो परन्तु बैंक में मत रखो.
पता नहीं किस वक़्त बैंक वाले आपका रूपया लेकर भाग जाए और आपको खबर भी नहीं होगा. पहले बुजुर्गों ने यही कार्य किया था. कम से कम जितना रूपया रखते थे उतना मिल तो जाता था. अब जितना जमा किया है उतना ही मिल जाए तो बहुत है. CM ने बैंकों की हालातों को बुरा बताते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
यह भी पढ़े: आधी आबादी को सशक्त करने के लिए AJSU कटिबद्ध