
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट हैक हो गया है। इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया के जरिए दी।
झामुमो का आधिकारिक X हैंडल @JmmJharkhand
आसामाजिक तत्वों द्वारा हैक किया गया है।@JharkhandPolice संज्ञान लेकर इस मामले की जांच कर शीघ्र कार्रवाई करे।@XCorpIndia कृपया इस मामले में संज्ञान लें।@GlobalAffairs— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 12, 2025
उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने पार्टी के इस महत्वपूर्ण अकाउंट को हैक कर लिया है।
मुख्यमंत्री का निर्देश: तुरंत हो कार्रवाई
हेमंत सोरेन ने झारखंड पुलिस को निर्देश दिया है कि वह इस घटना पर तत्काल संज्ञान लेकर जांच शुरू करे और दोषियों पर कार्रवाई करे। उन्होंने कहा,
“JMM के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट को हैक कर लिया गया है। मैंने पुलिस से आग्रह किया है कि वह इसपर त्वरित कार्रवाई करे और पूरे मामले की गंभीरता से जांच करे।”
शिबू सोरेन के इलाज के लिए दिल्ली में हैं मुख्यमंत्री
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों दिल्ली में अपने पिता और JMM के संस्थापक शिबू सोरेन के इलाज के सिलसिले में रुके हुए हैं। ऐसे में पार्टी का सोशल मीडिया अकाउंट हैक होना चिंता का विषय बन गया है।
बढ़ती साइबर चुनौतियां
JMM का ‘एक्स’ अकाउंट हैक होने की घटना से एक बार फिर यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि राजनीतिक दलों और सार्वजनिक संस्थानों के डिजिटल प्लेटफॉर्म कितने सुरक्षित हैं। हाल के वर्षों में कई राजनीतिक संगठनों और नेताओं के अकाउंट साइबर हमलों की चपेट में आ चुके हैं।



