New Delhi: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के ऐलान के बाद नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. अब खबर है कि उनके शपथ ग्रहण समारोह की तारीख को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है.
MODI JI 3rd SWEARING IN ON JUNE 8
MODI RENEWS WAR ON BLACK MONEY#shorts #shortsvideos #trending #viralvideo #news #india #maharashtrapolitics #rkbshow #rajivkbajaj #rkb #advpradeepnambiar #amitshah #narendramodi #pradeepnambiar #krantishanbhag #bjp #mumbai #laxmansawji… pic.twitter.com/wskcvm3kqK— Nation Now (@NationnowO) June 6, 2024
Narendra Modi: भाजपा ने एक बार फिर से अपनी पकड़ मजबूत की
हालांकि भारतीय जनता पार्टी की ओर से अब तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. पहले संभावनाएं जताई जा रही थीं कि वह 8 जून यानी शनिवार को शपथ ले सकते हैं. मंगलवार को घोषित परिणामों में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस को 293 सीटें मिली थीं जिससे यह स्पष्ट हो गया कि नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में भाजपा ने एक बार फिर से अपनी पकड़ मजबूत की है. अब शपथ ग्रहण समारोह की नई तारीख का इंतजार है जो जल्द ही घोषित की जाएगी.
सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि पीएम मोदी अब 8 के बजाय 9 जून रविवार को शपथ ले सकते हैं. खास बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी 2024 चुनाव में 240 सीटें जीतने में सफल रही है. हालांकि पार्टी अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर सकी और 2019 के आम चुनाव की तुलना में करीब 63 सीटों का नुकसान हुआ है.
मोदी ने बुधवार को ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस्तीफा सौंप दिया था. वहीं राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया था और नई सरकार के संभालने तक पद पर बने रहने की अपील की थी.
यह होंगे मुख्य अतिथि
एनडीए के चुनाव जीतने के बाद से ही विदेशी नेताओं की तरफ से मोदी को बधाई का दौर जारी है. खबर है कि शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना एवं श्रीलंका के राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंघे भी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक भी कार्यक्रम का हिस्सा हो सकते हैं. कहा जा रहा है कि मॉरीशस के पीएम प्रविंद जुगनौथ को भी न्योता भेजा जा सकता है.