HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का निधन अपूरणीय क्षति, झारखण्ड उन्हें हमेशा याद रखेगा : Bandhu Tirkey

कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को हमेशा याद रखेंगे हम झारखण्ड के लोग : शिल्पी नेहा तिर्की

रांची: Bandhu Tirkey: झारखण्ड सरकार की समन्वय में समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का निधन विशेष रूप से झारखण्ड के लिये अपूरणीय क्षति है.

फादर झारखण्ड के लोगों के मन में हमेशा जीवित रहेंगे: Bandhu Tirkey

कार्डिनल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्री तिर्की ने कहा कि 8 नवम्बर 1984 को रांची के आर्कबिशप नियुक्त किये गये फादर का निधन झारखण्ड का निज नुकसान है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि फादर झारखण्ड के लोगों के मन में हमेशा जीवित रहेंगे.

Bandhu Tirkey

श्री तिर्की ने कहा कि कार्डिनल ने झारखण्ड में विशेष रूप से स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में जिस प्रकार से अपना अद्भुत योगदान दिया है उसी के कारण आज हम झारखण्ड की इस तस्वीर को देख पा रहे हैं.

कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के कारण ही पोप जॉन पॉल, 90 के दशक में रांची आये थे: Bandhu Tirkey

कांग्रेस नेता ने कहा कि कार्डिनल हमेशा सभी धर्म, जाति, समुदाय के लोगों को बिना किसी भेदभाव के एक साथ लेकर चलते थे और उनका सदव्यवहार सभी के दिल में अपनी अमिट छाप छोड़ता था. उन्होंने कहा कि कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के कारण ही पोप जॉन पॉल, 90 के दशक में रांची आये थे. उन्होंने कहा कि भारत के जिन महत्वपूर्ण शहरों का चयन पोप जॉन पॉल की यात्रा के लिये किया गया था उसमें रांची भी एक था और इसका सबसे महत्वपूर्ण कारण कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो की सक्रियता और विशेष प्रयास ही था.

कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को हमेशा याद रखेंगे हम झारखण्ड के लोग : शिल्पी नेहा तिर्की

मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का निधन झारखण्ड के लिये बहुत बड़ी क्षति है. कार्डिनल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि रांची के आर्कबिशप रहे कार्डिनल के निधन से झारखण्ड को बहुत अधिक क्षति हुई है जिसकी भरपाई मुश्किल है. श्रीमती तिर्की ने कहा कि कार्डिनल झारखण्ड के लोगों के हृदय में हमेशा जीवित रहेंगे क्योंकि उन्होंने विशेष रूप से झारखण्ड में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपना अद्भुत योगदान दिया.

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: CM के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button