
Ranchi: Raghubar Das: पवन यादव की हत्या जिहादी मानसिकता वाले मोहम्मद हमास ने कर दी है और प्रशासन तुष्टीकरण के कारण ढुल मूल रवैया अपना रहा है।
फास्टट्रैक कोर्ट का गठन कर पवन यादव के हत्यारे को त्वरित सजा दिलाए प्रशासन : रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड@dasraghubarhttps://t.co/jc43BLgJLD
— Ritesh Kashyap (@meriteshkashyap) August 11, 2023
राज्य में हेमंत सरकार के आने के बाद से जिहादी मानसिकता वाले लोगों का मनोबल काफी बढ़ गया है: Raghubar Das
मैं इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन कर अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग करता हूं। राज्य सरकार पवन यादव के परिजनों को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए का मुआवजा भी दें। उक्त बातें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रघुवर दास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं। उन्होंने कहा कि राज्य में हेमंत सरकार के आने के बाद से जिहादी मानसिकता वाले लोगों का मनोबल काफी बढ़ गया है।
पुलिस प्रशासन का रवैया काफी ढुल मूल रहा है: Raghubar Das
गौरतलब है कि रामगढ़ में पिछले दिनों मोहम्मद हमास ने थोड़े से पैसों के लिए अपने जिगरी दोस्त पवन यादव की चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी। हत्या के 10 दिन होने के बावजूद अभी तक सभी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस प्रशासन का रवैया काफी ढुल मूल रहा है।
जानकारी के अनुसार पवन यादव के परिजनों को पुलिस सहयोग भी नहीं कर रही है। मैं यह चेतावनी भी देना चाहता हूं कि पुलिस प्रशासन अपना रवैया सुधारे और हेमंत सरकार की तरह तुष्टीकरण को बढ़ावा न दे। नहीं तो भाजपा इस मामले में चुप नहीं बैठेगी।