HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

Congress: केन्द्र सरकार की सहमति के बाद भुईहर मुंडा को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देगी राज्य सरकार : Alamgir Alam

साजिश के तहत आदिवासियों की आबादी को सांख्यिकी स्तर पर कम कर जमीन लूटने का किया जा रहा प्रयास : बंधु तिर्की

रांची: Congress: राज्य के संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य एवं पंचायती राज विभाग के मंत्री और झारखण्ड विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता.

आलमगीर आलम ने कहा है कि, भुईहर मुंडा को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के लिये राज्य सरकार पूरी तरीके से सहमत है. इस संबंध में सरकार ने अपनी अनुशंसा केंद्र सरकार को भेज दी है और केंद्र की सहमति मिलने के बाद भुईहर मुंडा को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दे दिया जायेगा.

Congress News: अनेक सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में भुईहर मुंडा जनजाति समुदाय के सदस्य असमर्थ हैं: Alamgir Alam

आज राजधानी रांची में भुईहर मुंडा अनुसूचित जनजाति के लोगों के सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री आलम ने स्वीकार किया कि ना केवल आरक्षण में बल्कि अनेक सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में भुईहर मुंडा जनजाति समुदाय के सदस्य असमर्थ हैं क्योंकि अधिकारिक रूप से उन्हें अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्राप्त नहीं है.

उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की पूरी जानकारी है कि भुईहर मुंडा, मुंडा जनजाति की पहली उपजाति है लेकिन झारखण्ड गठन के बाद प्रशासनिक स्तर पर हुई त्रुटियों के कारण उन्हें अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) का दर्जा दिया गया जबकि बाद में भारत सरकार के जनजातीय मामलों से संबंधित मंत्रालय द्वारा इस जनजाति को सामान्य बताया गया जिससे भुईहर मुंडा जाति के लोगों की परेशानी बहुत अधिक बढ़ गयी है.

Congress News: विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने इस मामले को झारखण्ड विधानसभा में उठाया था: Alamgir Alam

श्री आलम ने कहा कि, मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने इस मामले को झारखण्ड विधानसभा में उठाया था और उन्हें इस मुद्दे की गंभीरता की पूरी जानकारी है. परन्तु संबंधित मंत्रालय के असहयोगात्मक रवैये के कारण भुईहर मुंडा को अबतक अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्राप्त नहीं हो सका है.

समारोह में बोलते हुए कांग्रेस के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि, उनकी पार्टी हर स्तर पर भुईहर मुंडा के न्यायोचित अधिकार के लिये उनके आंदोलन को न केवल लड़ेगी बल्कि उसे उसके अंजाम तक भी पहुंचायेगी. उन्होंने कहा कि, झारखण्ड गठन के 22 साल के बाद भी राजकीय स्तर पर भुईहर मुंडा को अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्राप्त न होना अफसोस और पीड़ा की बात है.

Congress News: इसकी पृष्ठभूमि में गहरी साजिश होती है और प्रयास जमीन लूटने का भी होता है: Bandhu Tirkey

समारोह में अपने विचार व्यक्त हुए पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि एक साजिश के तहत अनुसूचित जनजाति की आबादी को सांख्यिकी रूप से कम करके दिखाने के लिए इस तरह की गड़बड़ियां की जाती है जिसमें ऊपर से तो लगता है कि यह प्रशासनिक स्तर पर त्रुटि है या लिपिकीय भूल है लेकिन वास्तव में इसकी पृष्ठभूमि में गहरी साजिश होती है और प्रयास जमीन लूटने का भी होता है.

श्री तिर्की ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और अन्य अनेक राज्यों में भुईहर मुंडा को आधिकारिक रूप से अनुसूचित जनजाति का दर्ज़ा प्राप्त है. उन्होंने सरकार से अपील की कि, वह भुईहर मुंडा को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के लिए अपनी नयी अनुशंसा जल्द-से-जल्द केन्द्र सरकार को भेज दे और अनुसूचियां जनजाति में भुईहर मुंडा को अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्रदान करे.

Congress NEWS: इसका खामियाजा न केवल अनुसूचित जनजाति बल्कि पूरे झारखण्ड को उठाना पड़ेगा : Shilpi Neha Tirkey

समारोह में बोलते हुए मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि, यदि आदिवासियों की आधारभूत एवं जमीनी समस्याओं पर अविलंब ध्यान नहीं दिया गया और उनकी उन विकट परेशानियों को दूर नहीं किया गया जिससे वे जूझ रहे हैं तो स्थिति बहुत जटिल हो जायेगी और इसका खामियाजा न केवल अनुसूचित जनजाति बल्कि पूरे झारखण्ड को उठाना पड़ेगा.

आज के सम्मेलन में झारखण्ड के विविध जिलों से आये भुईहर मुंडा जनजाति के लोगों ने भाग लिया. सम्मेलन में मुख्य रूप से सत्यप्रकाश मुंडा, शिरील टोप्पो, सोहरई मुंडा, मनीराम भुईहर, रामसकल भुईहर, सागर पाहन, जॉनसन मुंडा, बासीर मुंडा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: DM मॉब लिंचिंग मामले में जेल से छूटा बिहार का डॉन Anand Mohan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button