New Delhi: Vijender Singh: लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है तो वहीं चुनावी सरगर्मियां भी तेज होती दिख रही है. इसी के चलते भाजपा एक के बाद एक बड़े नाम की घोषणा करती जा रही है.
#WATCH | Boxer & Congress leader Vijender Singh joins BJP at the party headquarters in Delhi#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/5fqOt9KIcp
— ANI (@ANI) April 3, 2024
इनमें से कई नेता ऐसे हैं जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं तथा इसे कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. बीते दिनों सावित्री जिंदल के पश्चात अब बॉक्सिंग रिंग के चैंपियन विजेंद्र सिंह भी भारतीय जनता पार्टी का दमन थाम चुके हैं. इससे पूर्व वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव उन्होंने कांग्रेस के खेमे से लड़ा था.
Vijender Singh कांग्रेस पार्टी के टिकट से लड़ चुके हैं चुनाव
इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियन विजेंद्र सिंह कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हो गए हैं. वही राजनीति में यह उनका दूसरा कदम है. इससे पूर्व वर्ष 2019 में विजेंद्र सिंह कांग्रेस के टिकट पर दक्षिण दिल्ली से चुनाव लड़ रहे थे. वहीं भारतीय जनता पार्टी के रमेश बिधूड़ी ने विजेंद्र सिंह को हरा दिया था.
बॉक्सिंग में पद्मश्री एवं अर्जुन अवार्ड से सम्मानित हुए विजेंद्र सिंह ने बीजेपी में सम्मिलित होने के पक्ष इसे अपनी घर वापसी बताया है. 5 वर्ष पूर्व चुनाव आयोग में सबमिट कराए गए चुनावी हेल्पलाइन में उन्होंने अपनी संपत्ति का खुलासा भी किया था. जिसके अनुसार विजेंद्र सिंह करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.
Vijender Singh 3 करोड़ की देनदारी और 13 करोड़ के हैं मालिक
वर्ष 2019 में शेर किए गए चुनावी एफिडेविट में दी गई सूचना के अनुसार उनकी संपत्ति लगभग 12 करोड रुपए थी तथा उसे वक्त बॉक्सिंग रिंग से बीजेपी के साथ आए विजेंद्र सिंह के ऊपर लगभग 3 करोड रुपए से ज्यादा की देनदारी है. चुनावी हलफनामे के अनुसार 5 वर्ष पूर्व विजेंद्र सिंह के पास 1.50 लख रुपए नगद एवं तमाम बैंकों में डिपॉजिट लगभग 38 लाख रुपए थे.
करोड़ों की संपत्ति रखने वाले मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने शेयर बाजार से दूरी बनाई है. हाफ नामी मेहंदी गई जानकारी के अनुसार उन्होंने किसी भी शेयर,डिबेंचर या फिर बाॅन्ड में कोई निवेश नहीं किया है. इसके साथ ही विजेंद्र सिंह ने एनएसएस, पोस्ट सेविंग जैसी किसी भी स्कीम में निवेश नहीं किया है. वही मुक्केबाज ने 20 लाख रुपए की एक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी अवश्य ले रखी है.