
Bokaro | झारखंड के बोकारो जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ी नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है।
महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक महोदय के निर्देशानुसार नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के दौरान सूचना प्राप्त होने के उपरांत पुलिस अधीक्षक बोकारो के नेतृत्व में कोबरा 209 एवं बोकारो पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान परवेश उर्फ सहदेव सोरेन एवं (1/3) pic.twitter.com/y21gbCSgXH
— BOKARO POLICE (@bokaropolice) July 16, 2025
गोमिया प्रखंड स्थित लुगू और झुमरा पहाड़ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत में 25 लाख रुपये का इनामी हार्डकोर नक्सली कुंवर मांझी मारा गया। इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान भी शहीद हो गया है।
Bokaro News: गोमिया के जंगलों में गूंजी गोलियों की आवाज
घटना मंगलवार सुबह गोमिया के काशीटांड़ के जंगल में हुई। नक्सलियों के छिपे होने की खुफिया सूचना पर कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इसी दौरान नक्सलियों से आमना-सामना हो गया और भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई। आधे घंटे तक चली गोलीबारी के बाद भी रुक-रुक कर फायरिंग जारी रही।
Bokaro News: मारा गया झारखंड का कुख्यात माओवादी कुंवर मांझी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मुठभेड़ में झारखंड के वांछित हार्डकोर नक्सली कुंवर मांझी को ढेर कर दिया गया। उसके सिर पर 25 लाख रुपये का इनाम था। कुंवर मांझी राज्य में कई हिंसक घटनाओं का मास्टरमाइंड रहा है और वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहा था। उसके साथ एक और नक्सली के मारे जाने की भी सूचना है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।
Bokaro News: जवान को लगी गोली, शहीद होने की खबर
मुठभेड़ के दौरान कोबरा बटालियन का एक जवान भी नक्सलियों की गोली का शिकार हुआ। गंभीर रूप से घायल जवान को साथियों ने सुरक्षित बाहर निकालकर इलाज के लिए भेजा, लेकिन बाद में उसकी शहादत की खबर आई। फिलहाल क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और सघन तलाशी अभियान जारी है।
!! सर्वोच्च बलिदान !!
बोकारो के गोमिया थाना अंतर्गत बिरहोरडेरा के जंगल क्षेत्र में चलाए जा रहे संयुक्त अभियान के क्रम में,
सुरक्षा बलों और प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भा०क०पा० (माओ०) के बीच हुई मुठभेड़ में
209-COBRA, CRPF के CT/GD श्री प्रानेश्वर कोच अपने कर्तव्य का (1/2) pic.twitter.com/ewuuhSHow0
— Jharkhand Police (@JharkhandPolice) July 16, 2025
Bokaro News: पहले भी हो चुकी है बड़ी कार्रवाई
बता दें, अप्रैल 2025 में भी इसी क्षेत्र के ललपनिया ओपी क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ नक्सलियों को एक साथ ढेर किया था, जिसमें कई इनामी नक्सली भी शामिल थे। लुगू और झुमरा पहाड़ नक्सलियों की गतिविधियों के लिए बदनाम रहे हैं।
Bokaro News: एसपी ने की पुष्टि, ऑपरेशन जारी
बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ झुमरा और लुगू पहाड़ के बीच हुई है। उन्होंने कहा कि नेटवर्क की समस्या के कारण सभी जानकारियों को अपडेट करने में थोड़ी देरी हो रही है। सर्च अभियान अभी भी जारी है और इलाके को पूरी तरह घेर लिया गया है।
नक्सलियों के खिलाफ जारी है निर्णायक अभियान
यह मुठभेड़ राज्य सरकार और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल-विरोधी अभियान की बड़ी सफलता मानी जा रही है। लगातार कार्रवाई से नक्सली संगठनों पर दबाव बढ़ा है और उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सफलता मिल रही है।
यह भी पढ़े: हूल दिवस पर हथियारों के साथ पकड़े गए संदिग्धों को लेकर गरमाई Jharkhand की राजनीति



