Ranchi: झारखंड विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले Hemant Soren ने अपने वक्तव्य के दौरान कहा कि 31 तारीख भारत के लिए काला अध्याय है।
विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले बोले हेमंत सोरेन- आरोप साबित हुए तो राजनीति छोड़ दूंगा #ChampaiSoren #JharkhandPolitics #JharkhandCM #HemantSoren https://t.co/6664J7caCJ
— India TV (@indiatvnews) February 5, 2024
मेरी गिरफ्तारी देश के लोकतंत्र का कल दिन है: Hemant Soren
उन्होंने अपनी गिरफ्तारी पर प्रश्न उठाते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। 31 जनवरी को मनी लांड्रिंग कांड में हेमंत सोरेन को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट में ने गिरफ्तार किया था। हेमंत सोरेन एड के हिरासत में है और मतदान करने के लिए विधानसभा पहुंचे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि, “मेरी गिरफ्तारी देश के लोकतंत्र का कल दिन है| सुनियोजित तरीके से मेरी गिरफ्तारी हुई है।
इनका बस चले तो हम अभी भी जंगल में जाकर 50 साल पुरानी जिंदगी जिए: Hemant Soren
सोरेन ने कहा, “इनका बस चले तो हम अभी भी जंगल में जाकर 50 साल पुरानी जिंदगी जिए। उनके बयानों में कुंठा का पता चलता है लेकिन हमने हर नहीं मानी है। इनको लगता है मुझे जेल की सलाखों में डालकर यह अपनी मंसूबों में सफल हो जाएंगे परंतु यह झारखंड है। जहां हर कोने में आदिवासी दलित और पिछड़ों ने अपने हक के अधिकार की लड़ाई लड़ी है।”
अगर सबूत है तो लाकर दिखाएं की साढ़े आठ एकड़ की जमीन Hemant Soren की है
“आज तक इन लोगों ने गांधी टोपी नहीं पहनी। एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट, सीबीआई और इनकम टैक्स जिन्हें देश के संवेदनशील व्यवस्थाएं कहा जाता है… वह देश का पैसा डकार कर विदेश भाग जाने वालों का बाल भी बांका नहीं कर पाई. परंतु यह बेगुनाहों को गिरफ्तार करती है। आज मुझे साढ़े आठ एकड़ जमीन के घोटाले को लेकर गिरफ्तार किया गया है। अगर सबूत है तो लाकर दिखाएं की साढ़े आठ एकड़ की जमीन हेमंत सोरेन की है।”
यह भी पढ़े: रांची कोर्ट ने हेमंत सोरेन को 5 फरवरी को फ्लोर टेस्ट में वोट करने की अनुमति दी