HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

JMM प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य के बयान पर बिफरी BJP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में अनर्गल ,असंवैधानिक बयानबाजी बर्दाश्त नहीं करेगी भाजपा...... समीर उरांव

Ranchi: BJP अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद समीर उरांव ने झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य के बयान की कड़ी भर्त्सना करते हुए आक्रोश व्यक्त किया है।

सुप्रियो भट्टाचार्य विक्षिप्त मानसिकता से ग्रस्त हो चुके हैं: BJP

श्री उरांव ने कहा कि पर सुप्रियो भट्टाचार्य विक्षिप्त मानसिकता से ग्रस्त हो चुके हैं इसलिए उनका इलाज मानसिक आरोग्य शाला कांके में कराया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जिन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु में जाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा को इससे दिक्कत है। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजाति गौरव दिवस घोषित किया गया इस पर झामुमो को दिक्कत है। आजादी के 75वर्षों के बाद भी बुनियादी सुविधाओं केलिए तरसते जनजाति समाज केलिए पीएम जनमन योजना के माध्यम से 24हजार करोड़ रूपए की योजनाओं की शुरुआत हुई यह झामुमो को पसंद नही है।

BJP
CM Hemant Soren

उन्होंने कहा कि भारत देश एक है। प्रधानमंत्री संवैधानिक रूप से राज्य के किसी हिस्से में कार्यक्रम में शामिल होने जा सकते हैं लेकिन झामुमो को अगर प्रधानमंत्री का यह दौरा राज्य सरकार को डिस्टर्ब करने वाला लगे तो फिर ऐसी सोच का संवैधानिक उपचार भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिस मंच पर राज्य के महामहिम राज्यपाल,स्वयं मुख्यमंत्री उपस्थित हों,राज्य का प्रशासनिक तंत्र काम में जुटा हो उसे डिस्टर्बिंग आयोजन बताना पूरी तरह असंवैधानिक है।

CM हेमंत सोरेन उनकी पार्टी झामुमो के इस बयान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए: BJP

श्री उरांव ने कहा कि झामुमो को जनजाति समाज की चिंता उस समय कहां चली जाती है जब लाखों आदिवासी भाई बहनों को उनकी धर्म संस्कृति से काटकर धर्मांतरित कराया जा रहा। झामुमो आदिवासी बहन बेटियों की लूटती इज्जत पर कब चिंता व्यक्त करेगा। झामुमो पहाड़िया बेटी की टुकड़ों में हत्या होने पर क्यों चुप्पी साधे बैठ जाता है। झामुमो बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण पूरे राज्य की बदलती डेमोग्राफी पर क्यों मुंह नही खोलता है।

JMM प्रवक्ता लव जिहाद में आदिवासियों बेटियों के हो रहे शोषण पर क्यों कुछ नही बोलता: BJP

उन्होंने कहा कि राज्य में आदिवासी दरोगा संध्या टोपनो की हत्या गो तस्करों ने कर दी झामुमो का मुंह नही खुला। होनहार आदिवासी बेटी दरोगा रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत पर झामुमो मौन बैठा रहा। उन्होंने कहा कि राज्य अनेक होनहार आदिवासी युवकों की हत्या हेमंत राज में हुई फिर भी झामुमो चुप रहा।

आदिवासियों के लिए आवंटित औद्योगिक जमीन को अपने परिवार के नाम कर दे: BJP

उन्होंने कहा कि झामुमो कैसा आदिवासी हितैसी है। क्या आदिवासी वही कहा जाएगा जो मुख्यमंत्री बनकर आदिवासियों का जमीन लूट ले। आदिवासियों के लिए आवंटित औद्योगिक जमीन को अपने परिवार के नाम कर दे। क्या आदिवासी का हितैसी वही माना जाएगा जो राज्य के जल जंगल जमीन ,खान खनिज,बालू, पत्थर को दलालों , बिचौलियों से लुटवाए।

उन्होंने कहा कि झामुमो केलिए शिबू सोरेन परिवार ही केवल आदिवासी है।इसलिए दूसरे किसी आदिवासी नेता एवम आदिवासियों की भलाई सोचने वाला प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री,नेता प्रतिपक्ष झामुमो को पसंद नही।

झामुमो के पास न नीति है और न नियत है: BJP

उन्होंने कहा कि अलग झारखंड राज्य बनाने से लेकर राज्य के आदिवासी, दलित पिछड़े महिला,युवा सभी के कल्याण केलिए भाजपा संकल्पित और समर्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने जनजाति समाज केलिए जितना कर दिया उतना झामुमो सात जन्मों में नही कर सकता। झामुमो के पास न नीति है और न नियत है।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम करने की जरूरतरू Sudesh Mahto

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button