HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

BJP का झामुमो के राज्यपाल पर लगाए आरोप पर पलटवार: Pratul Sahdev

यूपीए के शासनकाल में राजभवन कांग्रेस का एक्सटेंशन दफ्तर हुआ करता था-प्रतुल शाहदेव

Ranchi: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता Pratul Sahdev ने झामुमो के द्वारा राज्यपाल पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा की राजभवन एनडीए के कार्यकाल में स्वतंत्र रूप से कार्य करता है।

प्रतुल ने कहा की झामुमो के नेताओं को यूपीए का कार्यकाल याद आ रहा है जब राज भवन कांग्रेस कार्यालय का एक्सटेंशन ऑफिस हुआ करता था।

दो सर्वे की तुलना करने पर मुसलमानों की जनसंख्या में अप्रत्याशित रूप से 42% वृद्धि: Pratul Sahdev

प्रतुल ने कहा की बंगलादेशी घुसपैठियों के जरिए पूरे संथाल परगना क्षेत्र की डेमोग्राफी बदल गई है।सिर्फ पाकुड़ जिले में अंतिम दो सर्वे की तुलना करने पर मुसलमानों की जनसंख्या में अप्रत्याशित रूप से 42% वृद्धि दिखती है।प्रतुल ने कहा की इन बांग्लादेशी घुसपैठियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है और सीमा पार करने के बाद इनको तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले दलों के द्वारा वोटर कार्ड उपलब्ध कराया जाता है।

राज्य सरकार तुष्टीकरण के कारण इसे नजरअंदाज कर रही है: Pratul Sahdev

कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद को आदिवासियों का हिमायती बताते हैं।लेकिन इन्हीं बंगलादेशी घुसपैठियों के द्वारा सबसे ज्यादा आदिवासी बेटियों को प्रेम जाल में फंसा कर विवाह कर स्थानीय निकाय और पंचायतों पर कब्जा जमाया जा रहा है। आदिवासियों की सभ्यता और संस्कृति को बदलने का इन घुसपैठियों के द्वारा बड़ा षड्यंत्र चल रहा है और राज्य सरकार तुष्टीकरण के कारण इसे नजरअंदाज कर रही है।

प्रतुल ने कहा की राज्य सरकार के विशेष शाखा ने 2 जून, 2023 ज्ञापांक 238 के जरिए सभी उपायुक्त और आरक्षी अधीक्षक को पत्र लिखकर कहा था की संथाल परगना क्षेत्र के विभिन्न मदरसों में बांग्लादेशी घुसपैठियों को ठहराया जाता है और उसके बाद फर्जी सरकारी दस्तावेज तैयार किया जाता है और नाम मतदाता सूची में डाला जाता है। विशेष शाखा ने इसे राज्य की आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया था। लेकिन तुष्टीकरण में अंधी राज्य सरकार अपनी विशेष शाखा के रिपोर्ट को भी नजरअंदाज कर रही है।

इस सरकार से राजधर्म निभाने की अपेक्षा करना बेमानी प्रतीत होता है: Pratul Sahdev

प्रतुल ने कहा कि लोहरदगा दंगों के पीछे रोहिंग्या घुसपैठियों का हाथ बताने वाले स्पेशल ब्रांच के अधिकारी का 24 घंटे के भीतर तबादला हो जाता है। इस सरकार से राजधर्म निभाने की अपेक्षा करना बेमानी प्रतीत होता है। प्रतुल ने कहा की जब भाजपा की सरकार आएगी तो प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की घोषणा के अनुसार मिनी एनआरसी को लागू कर इन बांग्लादेशी घुसपैठियों को सीमा पार किया जाएगा।

 

यह भी पढ़े: वर्तमान सरकार नीति एवं नियोजन में विफल, मुख्यमंत्री सिर्फ अखबार में सुर्खियां बटोरना चाहते हैं- सुदेश महतो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button