Ranchi: महान वीरांगना झलकारी बाई जी की पुण्यतिथि एवं बाबा चौहर मल जी की जयंती BJP प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई।
BJP News: तस्वीर पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित की
इस कार्यक्रम में संगठन महामंत्री श्री कर्मवीर सिंह भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर कुमार बाउरी ,पूर्व विधायक श्रीमती गंगोत्री कुजूर ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ झलकारी बाई एवं बाबा चौहरमल जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित की।
मौके पर संगठन महामंत्री श्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि झलकारी बाई महान वीरांगना थी और उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई की सेना का नेतृत्व करते हुए अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे। झलकारी बाई महारानी लक्ष्मी बाई के जैसे ही वीर और उनकी तरह ही दिखती थी जिसका फायदा रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों के साथ लोहा लेते हुए उठाया था।
उन्होंने महाबली बाबा वीर चौहरमल के विषय में बताते हुए कहा कि वे त्याग, बलिदान, आत्मसम्मान, नैतिक कर्तव्यवान थे।
BJP News: मातृभूमि की रक्षा के लिए झलकारी बाई ने जो बलिदान दिया: अमर कुमार बाउरी
मौके पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए झलकारी बाई ने जो बलिदान दिया, वह सदैव नारी शक्ति का प्रतीक और देश के लिए गौरव का विषय रहेगा। लेकिन कुछ राजनीतिक कारणों से हमारे देश के महापुरुषों को दुनिया तक आने नही दिया गया। आज देश के अमृत काल मे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अपने देश के सभी महापुरुषों को याद किया जा रहा है।
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे