Ranchi: आज BJP प्रदेश महिला मोर्चा के द्वारा प्रदेश कार्यालय में आगामी होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम “Nari Shakti Vandan Yatra” के निमित्त महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आरती सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई।
आगामी 4,5,6मार्च को तय #NariShaktiVandan कार्यक्रम के निमित्त झारखंड भाजपा म.मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष @ArtiSin03041880 जी की अध्यक्षता में सभी प्रदेश पदाधिकारीयों एवं जिला प्रभारीयों की बैठक@narendramodi @JPNadda @blsanthosh @VanathiBJP @deeptirawatbjp @yourBabulal @bjpkarmveer pic.twitter.com/h8g3GtG9Hp
— Mahila Morcha BJP Jharkhand (@MahilaMorchaJH) February 29, 2024
Nari Shakti Vandan Yatra कार्यक्रम 4, 5 एवं 6 मार्च को की जाएगी
चार मार्च को जिले स्तर, पांच मार्च को विधानसभा स्तर और 6 मार्च को मंडल स्तर पर कार्यक्रम की जाएगी। तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन मैराथन दौड़ से शुरू की जाएगी।
इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा आरती सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार का ध्येय है नारी सशक्तिकरण।
मातृ शक्ति का आशीर्वाद हमेशा से भाजपा को मिलता रहा है
कहा कि मातृ शक्ति का आशीर्वाद हमेशा से भाजपा को मिलता रहा है। 2024 के लोकसभा चुनाव में भी पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को साकार करेंगे।
इस बैठक में प्रदेश डॉ सीमा सिंह, मंजू लता दुबे, सरिता पांडे, रेणु तिर्की ,रीता शर्मा, नीलम चौधरी, सोनी हेंब्रम, रंजीता सिंह, रमा सिन्हा , सुचिता सिंह,बबीता वर्मा, पुनीता राय, निशि जायसवाल,लक्ष्मी कुमारी, सुनीता सिंह, अनीता गाड़ी, सुजाता सिंह, बबीता झा, राजपति देवी सहित कई उपस्थित थे।