Palamu: एक अधिकारी ने कहा कि झारखंड में गुरुवार को एक BJP नेता का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान पलामू जिले के मनातू प्रखंड निवासी प्रमोद सिंह के रूप में हुई है.
#BJP Leader Found Hanging From Tree in Jharkhand’s Palamu
https://t.co/PtHvGS8gVfDownload and continue in our Times Network App :
https://t.co/1HHqUSJYpx— Breaking News 🇬🇧 (@BNN_Breaking) April 27, 2023
भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रमोद शाम 5 बजे घर से निकले थे। बुधवार को और तब से लापता था।
परिवार ने आरोप लगाया कि जमीन विवाद को लेकर BJP नेता की हत्या की गई
सिंह के परिवार ने आरोप लगाया कि जमीन विवाद को लेकर उनकी हत्या की गई है। इसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने सेमरी-मनातू मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. हत्या और सड़क जाम की सूचना मिलने पर पांकी से भाजपा विधायक शशि भूषण मेहता, लेस्लीगंज के एसडीपीओ आलोक टूटी व मनातू थाना प्रभारी आलोक दुबे मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया.
BJP Leader Murder: परिजनों ने मनातू थाना प्रभारी पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है
परिवार के एक सदस्य ने कहा, “जब प्रमोद सिंह रात में घर नहीं लौटा तो मैंने थाने जाकर इसकी जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने मुझे डांट कर वापस भेज दिया. अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो सिंह की जान बच सकती थी.”
मेहता ने कहा कि हम इस घटना की निंदा करते हैं और पुलिस से जल्द मामले को सुलझाने और अपराधियों को गिरफ्तार करने का आग्रह करते हैं.
यह भी पढ़े: DM मॉब लिंचिंग मामले में जेल से छूटा बिहार का डॉन Anand Mohan