HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

Ramgarh Bypolls: संवेदनशील बूथों पर असामाजिक तत्वों द्वारा रोज किया जा रहा माहौल खराब

संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त केंद्रीय पुलिस बल की नियुक्ति सुनिश्चित करने हेतु एनडीए के प्रतिनिधियों ने सौंपा निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र

रांची। 23-रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव-2023 (Ramgarh Bypolls) में संवेदनशील बूथों के संदर्भ में एनडीए के प्रतिनिधियों ने निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र सौंपा।

Ramgarh Bypolls: पत्र के मुख्य अंश-

उपरोक्त विषय के संदर्भ में सादर सूचित करना है की 23-रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2023 में निम्न बूथ अति संवेदनशील है। चुनाव पूर्व ही असमाजिक तत्वों द्वारा निम्न बूथों पर माहौल को रोज खराब किया जा रहा है ताकि आम जनता डर से निम्न बूथों पर चुनाव के दिन मतदान हेतु उपस्थित न हो पाए। इन बूथों पर 27 फरवरी 2023 को चुनाव के दिन कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा भारी हंगामा किया जा सकता है। पूर्व में हुए चुनाव में भी निम्न बूथों पर हंगामा हुआ था और अराजकता की स्थिति बन गई थी।

अतः महाशय से नम्र निवेदन है कि निम्न अति संवेदनशील बूथों पर भारी मात्रा में केंद्रीय बल की नियुक्ति सुनिश्चित करने की कृपा करें।

Ramgarh Bypolls: प्रखंड – गोला

बूथ केंद्र – बूथ नंबर
1. चाड़ी – 283,284,285
2. मगनपुर – 352,353,355
3. जोंगी – 350

Ramgarh Bypolls: प्रखंड- चितरपुर

बूथ केंद्र – बूथ नंबर
1. चितरपुर महाविद्यालय – 235,236,237
2. चितरपुर उच्च विद्यालय – 238,239
3. डी पू मिशन प्रा विद्यालय – 240
4. जान्हे टुंगरी प्रा विद्यालय – 227
5. ठत्ब् भवन चितरपुर – 226

प्रखंड- दुलमी

बूथ केंद्र – बूथ नंबर
जरियो (जेमरा पंचायत) – 121,122

प्रखंड-रामगढ़

वार्ड संख्या – बूथ नंबर
2 – 14,15,16
4 – 29,30 (सौदागर मोहल्ला)

उपर्युक्त विषय को लेकर आज सुधीर श्रीवास्तव, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक, आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय प्रभारी वनमाली मंडल एवं नईम अंसारी, हरीश सिंह, ओम वर्मा तथा चेतन प्रकाश ने निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र सौंपा।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: आधी आबादी को सशक्त करने के लिए AJSU कटिबद्ध

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button