Ranchi: Hemant Soren: झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन के भारतीय जनता पार्टी में जाने को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है.
संथाल की महान पावन धरा को भाजपा झारखंड से अलग करना चाहती है, पर उनका यह सपना हम कभी पूरा नहीं होने देंगे
आज संथाल की पावन धरा से इस विघटनकारी राजनीति के ख़िलाफ़ झारखंड की सभी बहनों को एक सूत्र में पिरोते हुए मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की।
संथाल से शुरू हुई यह योजना हमारे… pic.twitter.com/xaawGmeUxj
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 18, 2024
भाजपा विधायकों को खरीद रही है तथा समाज को बांट रही है: Hemant Soren
इसी के चलते सीएम हेमंत सोरेन ने रविवार को आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा विधायकों को खरीद रही है तथा समाज को बांट रही है. गोड्डा जिले के एक सरकारी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी गुजरात, महाराष्ट्र एवं असम से लोगों को लेकर आती है ताकि दलितों, पिछड़ी जातियों, अल्पसंख्यकों एवं आदिवासियों के बीच नफरत फैला सके एवं उन्हें आपस में लाड़वा सके.
आगे उन्होंने कहा कि समाज की बात तो छोड़िए यह लोग परिवारों एवं पार्टियों को तोड़ने का कार्य करते हैं. यह विधायकों को खरीदने हैं और पैसे की ताकत से राजनेताओं को इधर से उधर जाने में देर नहीं लगती.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में इस साल विधानसभा चुनाव होने परंतु चुनाव की डेट प्रदेश की विपक्षी पार्टी तय करेगी न कि चुनाव आयोग. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा लग रहा है कि चुनाव आयोग अब एक संवैधानिक संस्था रही ही नहीं इसमें बीजेपी के लोग कब्जा कर चुके हैं.
प्रदेश में भाजपा नेताओं में कई मतभेद पैदा होंगे: Ajoy Kumar
वहीं रविवार को कांग्रेस नेता अजाॅय कुमार ने दावा किया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन यदि भाजपा में सम्मिलित होते हैं तो इससे प्रदेश में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को किसी मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा. आगे उन्होंने कहा यदि चंपई सोरेन पाला बदलते हैं तो इससे प्रदेश में भाजपा नेताओं में कई मतभेद पैदा होंगे.
उन्होंने बताया कि सत्तारूढ़ गठबंधन को कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि सीएम हेमंत सोरेन इस वर्ष विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन का चेहरा होंगे. चंपई सोरेन के भारतीय जनता पार्टी में जाने की अटकलें के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता ने बताया कि यह निश्चित तौर पर भाजपा के नेताओं के बीच दरार पैदा करेगा. सूचना के अनुसार चंपई सोरेन रविवार को दिल्ली पहुंचे. अटकलें भी लगाई जा रही है कि वह बीजेपी में सम्मिलित हो सकते हैं.
किसी बीजेपी नेता से भेंट नहीं की है: Champai Soren
चंपई सोरेन के गरीबी सहयोगी ने बताया कि पूर्व सीएम कोलकाता से दिल्ली पहुंचे हैं और दिल्ली पहुंचने के पश्चात झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उन्होंने किसी बीजेपी नेता से भेंट नहीं की है और वह दिल्ली के निजी दौरे पर है.
यह भी पढ़े: JioBharat ने चीनी फोंस की कर दी छुट्टी, 1000 रूपए से काम के सेगमेंट में बना किंग
कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म एवं हत्या के केस पर कुमार ने कहा कि चिकित्सा प्रणाली में व्यापक सुधार की आवश्यकता है और ऐसे हमले देश में नहीं है. स्वयं डॉक्टर रहे कुमार ने बताया की अर्जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की घटना एक घिनौना अपराध है इसे शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है परंतु यह एकमात्र घटना नहीं है.
महिला प्रशिक्षु डॉक्टर से 9 अगस्त को अस्पताल के सेमिनार हॉल में कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया एवं उसकी हत्या कर दी गई. महिला डॉक्टर ड्यूटी पर थी और इस केस में एक व्यक्ति को अगले ही दिन गिरफ्तार भी किया गया.