Ranchi: Jharkhand की धनबाद, चतरा और दुमका लोकसभा सीट के लिए रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। दुमका सीट से पहले सुनील सोरेन को प्रत्याशी बनाया गया था।
The Central Election Committee of the Bharatiya Janata Party has decided on the following names for the upcoming General Elections to the Lok Sabha. Here is the fifth list. (1/3) pic.twitter.com/lKmJke6WOb
— BJP (@BJP4India) March 24, 2024
लेकिन झामुमो सुप्रीमो सीता सोरेन के पार्टी में शामिल होने के बाद वहां बदलाव करते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाया गया है।
सुनील सिंह जो की चतरा से दो बार के सांसद थे उनकी जगह कालीचरण सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। धनबाद से भी मौजूदा सांसद पीएन सिंह की जगह बाघमारा से विधायक ढुलु महतो को टिकट दिया गया है। झारखंड में इसके साथ ही लोकसभा सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। गिरिडीह सीट सहयोगी दल आजसू के खाते में है।
Jharkhand News: एक्स पर किया सुनील सिंह ने पोस्ट
रविवार दोपहर ही चतरा से सांसद सुनील सिंह ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट कर दस साल काम करने का अवसर देने के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार जताया था। इस पोस्ट के बाद ही कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी उन्हें टिकट नहीं दे रही है।
Jharkhand: राजपूत समाज को प्रतिनिधित्व नहीं
13 प्रत्याशियों में से कोई भी राजपूत जाति से नहीं है। भारतीय जनता पार्टी ने जबकि पिछले दो लोकसभा में झारखंड की चतरा और धनबाद सीट से पार्टी राजपूत समाज के प्रत्याशी को टिकट दे रही थी।
यह भी पढ़े: आरजेडी से टिकट मिलते ही वायरल हुआ Abhay Kushwaha के डर्टी डांस का वीडियो