BiharCrimeHeadlinesPoliticsStatesTrending

Bihar News: CM नीतीश के विधायक गोपाल मंडल ने किया किसे टारगेट?

महिला की हत्या मामले में मचा जमकर बवाल

Patna: Bihar News: सोमवार को गोपालपुर से जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल ने मीडिया से बातचीत के दौरान विवाहित बयान दे दिया.

विधायक ने कहा कि नवगछिया के रंगरा में हुई लापता महिला की हत्या पर अभी मामला शांत नहीं होगा यह आज अभी और धधकेगी. एक लापता महिला का शव 18 फरवरी को बरामद हुआ था और इस मामले में लापता महिला की हत्या को लेकर जमकर बवाल भी मचा था. इस केस में थाना अध्यक्ष पर कार्रवाई भी हुई. इसके साथ ही जनता दल यूनाइटेड विधायक गोपाल मंडल ने अपना भड़काऊ बयान दे दिया है.

Bihar News: अतिपिछड़ा समाज का नाम कैसे नहीं जाता तो युद्ध जारी रहेगा

असल में इस घटना के एक हफ्ते के पश्चात गोपालपुर विधानसभा के विधायक पीड़ित के परिजनों से मिलने गए थे. उन्होंने बताया कि अतिपिछड़ा समाज को बदनाम किया गया है और अति पिछड़ा का नाम कैसे में दिया गया है. यदि अतिपिछड़ा समाज का नाम इस मामले से नहीं हटाया गया तो युद्ध जारी रहेगा.

Bihar News: ब्राह्मण एसपी केस को रफा-दफा करने में जुटे हैं

विधायक गोपाल मंडल ने बताया कि पुलिस अति पिछड़ा समाज को संरक्षण नहीं दे रही है. इस मामले की जांच क्या होगी, जांच तो हो गई. सभी बड़े पदाधिकारी इसमें मिले हुए हैं. एसपी ढाल वितरण करने आए थे क्यों आए थे? क्या उन्हें चुनाव लड़ना है? पुलिस को क्या शील्ड वितरण करने चाहिए? आगे उन्होंने कहा कि ब्राह्मण एसपी इस केस को रफा दफा करना चाहते हैं.

Bihar News: शव मिलने के पश्चात हुआ बवाल

16 फरवरी को रंगरा की एक महिला शोभा देवी लापता हुई थीं. महिला कश्यप 18 फरवरी को बरामद हुआ था और शव मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश भरा था. ग्रामीणों ने पंचायत समिति के वाहन एवं पुलिस वाहन में आग लगा दी थी. पुलिस ने दो हत्या आरोपियों को गिरफ्त में लिया था. इसके पश्चात 40 नामजद एवं 250 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई थी. थाना अध्यक्ष को डीआईजी ने लाइन हाजिर कर दिया था और किसी तरह से इस मामले को शांत कराया गया था.

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Bihar में 33 रेलवे स्टेशनों को प्रधानमंत्री देंगे खास सौगात

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button