Patna: बिहार में महागठबंधन (Bihar Politics) की नई सरकार बनने के बाद से ही सियासी गलियारों में नेताओं के बयानबाजी का दौर चल रहा है.
सुशील जी,
हम सभी की सहानुभूति आप के साथ है। आप को तो याद ही होगा, 2012 में जब आपने नीतीश जी को ‘प्रधानमंत्री बनने लायक शख्शियत’ बताया था। आपकी इस गुस्ताखी के लिए आपकी पार्टी ने आपको दरकिनार भी कर दिया था लेकिन अब नयी भूमिका में यदि आपको कुछ मिल जाता है तो हम लोगों को ख़ुशी होगी। pic.twitter.com/J95I70PvYx
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) September 2, 2022
इसी क्रम में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बीच सियासी प्रतिशोध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ललन सिंह ने एक बार फिर सुशील कुमार मोदी पर हमला बोला है. ललन सिंह ने सुशील कुमार मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि 2012 में सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने में सक्षम व्यक्ति बताया था.
Bihar Politics: सुशील जी, हम सभी को आपसे हमदर्दी है: ललन सिंह
ललन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि, सुशील जी, हम सभी को आपसे हमदर्दी है. आपको याद होगा, 2012 में, जब आपने नीतीश जी को ‘प्रधानमंत्री बनने के योग्य व्यक्ति’ बताया था। इस शरारत के लिए आपकी पार्टी ने भी आपको साइडलाइन किया था, लेकिन अब आपको अपने नए रोल में कुछ मिलेगा तो हमें खुशी होगी.
Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी नीतीश कुमार को नीचा दिखाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं
वैसे जब से CM नीतीश कुमार ने अपना पक्ष बदला है, तब से सुशील कुमार मोदी उन पर हमला बोल रहे हैं. सुशील कुमार मोदी नीतीश कुमार को नीचा दिखाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. इससे पहले भी सांसद सुशील मोदी ने कहा था कि नीतीश जी अपनी पार्टी को बचा लीजिए क्योंकि आप प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे, कम से कम अपनी पार्टी को तो बचा लीजिए.