Patna: बिहार (Bihar News) में जन सुराज यात्रा कर रहे है राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर और इसके जरिए सियासी जमीन की तलाश कर रहे हैं।
Political strategist Prashant Kishor claims that Bihar CM Nitish Kumar is in touch with BJP and he may go for tie-up with that party again if situation demands so; JD(U) dismisses suggestion as misleading and aimed at spreading confusion
— Press Trust of India (@PTI_News) October 19, 2022
इसी बीच वाह महागठबंधन के साथ-साथ केंद्र सरकार पर भी आक्रमक रुख रख रहे हैं। और उन्होंने यह भी दावा किया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के संपर्क में है, एवं वह एक दफा फिर से पाला बदल ले तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। इसी बीच भाजपा ने प्रशांत किशोर के दावों की पोल खोल दी है।
Bihar News: भाजपा से गठबंधन का कोई प्रश्न ही नहीं
प्रशांत किशोर एक इवेंट मैनेजर, एक सियासी कलाकार है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पीके पूरी तरह गलत बोल रहे हैं। भाजपा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए हमेशा के लिए दरवाजे बंद हो गए हैं। भाजपा रंग बदलने वाले मुख्यमंत्री को कभी स्वीकार नहीं करने वाली। उन्होंने इसके साथ ही यह दावा किया कि सुबह में भी मुख्यमंत्री के लिए सभी राजनीतिक ऑप्शंस बंद हो चुके हैं। भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने दावा किया कि तेजस्वी यादव जोड़-तोड़ करके किसी भी दिन सीएम बन जाएंगे।
Bihar News: भाजपा के संग जा सकते हैं नीतीश कुमार
मानने वाली बात यह है कि राजनीतिक रणनीतिकार से राजनीति में कदम रखने की प्रयास कर रहे प्रशांत किशोर ने बुधवार को यह दावा किया था की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के संपर्क में है। एक दफा फिर से पाला बदल सकते हैं। प्रशांत किशोर ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू से राज्यसभा सदस्य और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के जरिए से बीजेपी के साथ संचार का एक लाइन खुली रखी है। प्रशांत किशोर ने कहा कि हरिवंश को इस वजह से अपने राज्यसभा पद से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया है, भले ही जेडीयू से बीजेपी ने नाता तोड़ लिया हो।
Bihar News: भाजपा के साथ कभी नहीं होगा गठबंधन
एनडीए से अलग होने के पश्चात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई दफा सार्वजनिक मंच पर यह ऐलान कर चुके हैं कि अब वे जीवन में कभी भाजपा के संग गठबंधन नहीं करेंगे। प्रशांत किशोर के दावे के पश्चात जेडीयू के सीनियर लीडर केसी त्यागी ने भी इस पर जवाब दी और सीएम की बात दोहराई। किसी त्यागी ने कहा साथी प्रशांत किशोर के बयान भ्रामक है उनके बयान में कोई सच्चाई नहीं।