BiharHeadlinesPoliticsStatesTrending

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार के घर जाकर मिले हरीश रावत, क्या है इसके सियासी मायने

Patna: Bihar News: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश से मुलाकात की है. बुधवार को हरीश रावत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पटना स्थित आवास पर जाकर मिले.

Bihar News: इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं

आने वाले लोकसभा चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. वही हरीश रावत की तरफ से इसे औपचारिक मुलाकात बताया गया है. दो मित्रों के मध्य लगभग 10 मिनट बातचीत हुई.

Bihar News: कुछ समय बातचीत करने के पश्चात हरीश रावत मुख्यमंत्री आवास से निकल गए

सूत्रों के मुताबिक बुधवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत पटना पहुंचे. पूर्व सीएम ने अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री नीतीश के सरकारी आवास पर जाकर उनसे भेंट की. दोनों नेताओं के मध्य मौजूदा राजनीतिक हालात एवं समीकरणों को लेकर बातचीत हुई. कुछ समय बातचीत करने के पश्चात हरीश रावत मुख्यमंत्री आवास से निकल गए.

Bihar News: हरीश रावत को कांग्रेस की इफ्तार पार्टी का निमंत्रण नहीं मिला

रिपोर्टर्स के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं सीएम नीतीश कुमार की इस भेंट का प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को आभास नहीं था. जिस वक्त हरीश रावत जी हमसे मिलने पहुंचे उस समय उनकी पार्टी का कोई भी नेता उनके साथ मौजूद नहीं था. बुधवार शाम को इस भेंट के पश्चात सीएम नीतीश कुमार बिहार कांग्रेस की आयोजित इफ्तार पार्टी में भी सम्मिलित हुए. सूत्रों के मुताबिक हरीश रावत को कांग्रेस की इफ्तार पार्टी का निमंत्रण नहीं मिला क्या उन्होंने इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी.

Bihar News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम पर श्री नीतीश कुमार काम कर रहे हैं

वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक जानकार हरीश रावत एवं सीएम नीतीश कुमार की भेंट को सियासी रूप से अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम पर श्री नीतीश कुमार काम कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए बीते दिनों दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, पार्टी नेता राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं वाम दलों के नेताओं से भेंट की थी.

टीम के दिल्ली दौरे की बात है कि उन्हें यूपीए का संयोजक बनाया जा सकता है तथा वे आगामी चुनाव में सभी विपक्षी नेताओं को एक छतरी के नीचे लाकर उनका नेतृत्व करेंगे.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button