Patna: Mid Day Meal Tragedy: बिहार का सारण जिला के मशरख प्रखंड स्थित गंडा मन गांव यहां 10 वर्ष पहले मिड डे मील खाने से 23 बच्चों की मृत्यु हो गई थी। मामले में स्कूल के प्राचार्य की लापरवाही का मामला सामने आया।
आरोपी पर मुकदमा चला और उसे सजा भी हुई। इस घटना को याद कर आज भी उस गांव के लोग सहन उठते हैं। 10वीं बरसी पर गांव के लोगों ने उन 10 बच्चों की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Mid Day Meal Tragedy: बच्चों की याद में स्मारक
विद्यालय में बच्चों की याद में बने स्मारक के समीप श्रद्धांजलि सभा की गई। स्वजनों समीर अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और हवन पूजन भी किया। बताने वाली बात क्या है कि आज से 10 वर्ष पहले 16 जुलाई 2013 को मशरख प्रखंड के जजौली पंचायत के गंडामन गांव के सामुदायिक भवन में हो रहे नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में बने जहरीले एमडीएमके खाने से 23 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी। हालांकि खास बात यह रही कि कोई भी बड़ा अधिकारी नृत्य बच्चों को श्रद्धांजलि देने नहीं आया।
Mid Day Meal Tragedy: खाने में मिला दिया कीटनाशक
16 जुलाई 2013 को रसोइए ने एक बच्चे को स्कूल की प्रिंसिपल मीना देवी के घर से सरसों तेल लेने भेजा। सरसों तेल के डिब्बे के पास ही छिड़काव करने के लिए तैयार कीटनाशक लिक्विड रखा था। बच्चे ने तेल के जगह कीटनाशक को ले जा कर दे दिया जो कि देखने में बिल्कुल सरसों तेल के जैसा ही था। रसोईया जब सोयाबीन चलने लगी तो उसमें झाग निकलने लगा।
उसने इसकी शिकायत मीना देवी से की और मीना देवी ने ध्यान नहीं दिया। जिसके पश्चात जब खाना बनकर तैयार हो गया और बच्चों को परोसा गया तो बच्चों ने उस खाने का स्वाद खराब होने की शिकायत की।
Mid Day Meal Tragedy: 24 बच्चों की मृत्यु
तब मीना देवी ने बच्चों को डांट फटकार कर उन्हें भगा दिया। खाना खाने के पश्चात बच्चों को उल्टी और दस्त शुरू हो गया। जिसके पश्चात देखते ही देखते 23 बच्चों ने प्राण त्याग दिए। तो कई बच्चों की हालत गंभीर हो गई। एक रसोईया और 24 मासूम लंबे समय तक चले इलाज के पश्चात ठीक हुए थे।
मृत बच्चों को स्कूल के कैंपस में ही दफन कर दिया गया था जहां उनका स्मारक बनाया गया है। इस प्रकरण में आरोपी प्रिंसिपल मीना देवी को उम्र कैद की सजा सुनाई गई, जो इस वक्त हाई कोर्ट से जमानत पर रिहा चल रही है। ग्रामीणों ने आज बच्चों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।